Loading election data...

तमाड़-गोमिया में गंठबंधन का पेच

रांची : भाजपा-आजसू गंठबंधन का मामला अब तक पूरी तरह नहीं सलटा है. तमाड़-गोमिया की सीट को लेकर मामला अब भी फंसा है. आजसू ने इन दोनों सीट पर दावेदारी ठोकी है. आजसू की दलील है कि इन दोनों सीट पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बात हो गयी है. इधर भाजपा भी इन दोनों सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 8:46 AM
रांची : भाजपा-आजसू गंठबंधन का मामला अब तक पूरी तरह नहीं सलटा है. तमाड़-गोमिया की सीट को लेकर मामला अब भी फंसा है. आजसू ने इन दोनों सीट पर दावेदारी ठोकी है. आजसू की दलील है कि इन दोनों सीट पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से बात हो गयी है. इधर भाजपा भी इन दोनों सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है.
प्रदेश के नेता अब भी जोर लगा रहे हैं. प्रदेश के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. तमाड़ सीट पर सीटिंग विधायक राजा पीटर जदयू छोड़ कर भाजपा आये. उधर, कांग्रेस के भी गोमिया से सीटिंग विधायक माधवलाल सिंह ने टिकट की आस में भाजपा का दामन थामा. दोनों विधायकों को पार्टी में शामिल कराने में प्रदेश के बड़े नेताओं की भूमिका रही है. आजसू को ये सीट दिये जाने की चर्चा के बाद प्रदेश के नेताओं की मुश्किल बढ़ी है.
सूचना के मुताबिक दोनों नेताओं को प्रदेश के नेता ढांढ़स बंधा रहे हैं. माधवलाल को अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय सहित कई नेताओं ने सब्र रखने को कहा है. प्रदेश के नेता केंद्रीय नेतृत्व से अब भी इन सीटों के लिए दबाव बनाये हुए हैं.
नाराज हैं यशवंत सिन्हा
भाजपा-आजसू के गंठबंधन से भाजपा नेता यशवंत सिन्हा खासे नाराज हैं. रामगढ़ और गोमिया सीट आजसू के खाते में जाने को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करायी है. प्रदेश के नेताओं से यशवंत ने बात भी की है.

Next Article

Exit mobile version