दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मारा
बालुरघाट : दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मारने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. बुधवार की सुबह यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के शिवाजी कालोनी इलाके में घटी. मृतक विवाहिता का नाम सुजाता जमादार (24) है. चार साल पूर्व इसकी शादी दिपालीनगर के निवासी बासुदेव दास के साथ हुई […]
बालुरघाट : दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मारने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. बुधवार की सुबह यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के शिवाजी कालोनी इलाके में घटी. मृतक विवाहिता का नाम सुजाता जमादार (24) है. चार साल पूर्व इसकी शादी दिपालीनगर के निवासी बासुदेव दास के साथ हुई थी.
शादी के समय सुजाता के पिता काफी कुछ दामाद को दिया था. वादे के मुताबिक कुछ सामान वह नहीं दे पाये थे. शादी के बाद सुजाता को एक बेटा व एक बेटी हुआ. सुजाता का पति व सास दोनों ही बकाया दहेज के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे. उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
बुधवार को हालात इतना बिगड़ गया कि उसके पति व सास ने मिल कर सुजाता के शरीर पर किरोसिन डाल कर आग लगा दी. उसकी चित्कार सुन कर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे. उसे बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती कराया गया.
बाद में उसने दम तोड़ दिया. सुजाता के पिता दुलाल जमादार ने बताया कि सामान्य कुछ देना ही बाकी रह गया था. इसके लिए दरिदों ने उसकी बेटी को जला कर मार डाला. थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपी फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.