इस्लामाबाद : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायल पाकिस्तान के लोग भी हैं. वहां भी मोदी के कार्यों की चर्चा जोरों पर होती है चाहे वह काले धन को वापस लाने की मुहिम हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान.
विपक्ष के नेता इमरान खान ने भी मोदी के काले धन के खिलाफ उठाये गए कदम की तारीफ की है. विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की खातिर किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहना करते हुए क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान ने कहा ‘‘उनके बारे में आप चाहे जो भी कहें, वह एक भरोसेमंद आदमी हैं.’’ इमरान ऐसी ही कोशिश पाकिस्तान में करने की मांग कर रहे हैं.
वर्ष 2013 में संपन्न आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर इमरान अगस्त से नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के किसी राजनीतिज्ञ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किया जाना दुर्लभ है. हाल ही में सीमा पर हुए संघर्षों के बाद यहां मोदी की आलोचना की गई है.