गड़बड़ी की शिकायत पर नोटिस

* राशन-केरोसिन आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठकजमुई : अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह राशन-केरोसिन का उठाव होने पर एमओ अपने प्रखंड क्षेत्र से संबंद्ध अनुश्रवण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

* राशन-केरोसिन आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक
जमुई : अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह राशन-केरोसिन का उठाव होने पर एमओ अपने प्रखंड क्षेत्र से संबंद्ध अनुश्रवण समिति के सदस्यों को सूचित करेंगे और सभी सदस्य जनवितरण प्रणाली के दुकान तक राशन-केरोसिन के सही तरीके से पहुंचने पर विशेष नजर रखेंगे.

इससे कालाबाजारी पर रोक लगाने पर काफी हद तक सहायता मिलेगी. इसके अलावे उन्होंने यह बी बताया कि जिस जनवितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो प्रथम चरण में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टीम का गठन कर कार्रवाई की जायेगी तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें बर्खास्त भी किया जायेगा.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2013-14 के कूपन से ही जुलाई माह से रासन-केरोसिन का उठाव होगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 30 जून तक कूपन वितरण किया जायेगा. राशन-केरोसिन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर एमओ भी जनवितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे.

मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव रावत, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिप सदस्य कुमारी श्यामा पांडे, जानकी देवी, विशेश्वर मांझी, दुलारी देवी, गुलनाज खातून, धनेश्वरी देवी, खैरा प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, अलीगंज प्रमुख खुशबू कुमारी, सोनो प्रमुख मो आलमगीर, राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, भाकपा प्रतिनिधि गजाधर रजक, कांग्रेस प्रतिनिधि श्यामसुंदर तांती, जमुई व चकाई विधायक प्रतिनिधि ठाकुर नवीन सिंह, सिकंदरा विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह व झाझा विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version