बदहाली में जी रहे हैं दुरियातू गांव के लोग
पांकी/पलामू : पांकी प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दुरियातू गांव. प्रखंड मुख्यालय से सटे रहने के बाद भी इस गांव का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है. गांव की सड़क बदहाल है. यहां की आबादी लगभग एक हजार है. गरमी के मौसम में […]
पांकी/पलामू : पांकी प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दुरियातू गांव. प्रखंड मुख्यालय से सटे रहने के बाद भी इस गांव का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है. गांव की सड़क बदहाल है. यहां की आबादी लगभग एक हजार है.
गरमी के मौसम में यहां पानी संकट भी हो जाता है, तब लोगों को नदी-नाले का पानी का भी उपयोग करना पडता है, क्योंकि आबादी के हिसाब से इस गांव में चापानल नहीं लगा है. लोगों का कहना है कि कभी कोई अफसर गांव में नहीं आते. समस्या बतायी जाती है, उसके निराकरण की दिशा में पहल नहीं होती. हर बार चुनाव के समय उम्मीद जगती है. कि स्थिति में बदलाव आयेगा. लेकिन देखते ही देखते पांच साल गुजर जाता है. गांव में कुछ नहीं बदलता. इस बार बारिश नहीं हुई है. जो कृषि पर आश्रित हैं, वह पलायन की बात भी सोच रहे हैं. पर कई लोगों का कहना है कि हालात बदलने के लिए वे लोग मतदान जरूर करेंगे.