15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीतल की थाली में भाजपा की थाती छोड़ कर पहुंचे स्वर्णकार

दो बार के भाजपा विधायक झाविमो में शामिल रांची : गांडेय से दो बार विधायक रह चुके लक्ष्मण स्वर्णकार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. टिकट काटे जाने से वह नाराज चल रहे थे. शुक्रवार को वह नाटकीय अंदाज में पार्टी कार्यालय पहुंचे. उनके हाथों में पीतल की थाली थी. थाली में उनके इस्तीफे […]

दो बार के भाजपा विधायक झाविमो में शामिल

रांची : गांडेय से दो बार विधायक रह चुके लक्ष्मण स्वर्णकार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. टिकट काटे जाने से वह नाराज चल रहे थे. शुक्रवार को वह नाटकीय अंदाज में पार्टी कार्यालय पहुंचे. उनके हाथों में पीतल की थाली थी. थाली में उनके इस्तीफे के साथ भाजपा का संविधान, झंडा, टोपी जैसी कई चीजें थी. बड़े अंदाज से थाली लेकर श्री स्वर्णकार पूरे भाजपा कार्यालय घूमे. सबको बताया कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं, इसलिए भाजपा की थाली भी छोड़ रहे हैं.

भाजपा से मिली सभी चीजें पार्टी को लौटाने आये हैं. इस्तीफे के साथ सभी चीजें कार्यालय प्रभारी के सुपुर्द कर श्री स्वर्णकार चल दिये. भाजपा कार्यालय से निकल कर लक्ष्मण स्वर्णकार झाविमो कार्यालय पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ झाविमो का दामन थामा. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री स्वर्णकार का माला पहना कर स्वागत किया. श्री स्वर्णकार पिछले 44 वर्षो से भाजपा से जुड़े थे और गांडेय विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. इस मौके पर झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के पार्टी में जुड़ने से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि झाविमो की लड़ाई किसी खास दल से नहीं है, बल्कि राज्य में व्याप्त गरीबी, पिछड़ापन और अंधकार से है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी को समर्थन मिल रहा है, उससे लगता है कि झाविमो को पूर्ण बहुमत मिलेगा. कार्यक्रम में लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि हाल के वर्षो में भाजपा की नीतियों में काफी बदलाव आया है. सत्ता प्राप्त करने के लिए भाजपा किसी भी व्यक्ति को टिकट दे सकती है, जिसका जीता-जागता उदाहरण लातेहार प्रकरण है. झामुमो के केंद्रीय समिति के सदस्य सत्यदेव राय, भाजपा के शिवनंदन सिंह, विष्णु खटोर ने भी झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह, प्रवण वर्मा, आश्रिता कुजूर, संतोष कुमार, सुरेश साव मौजूद थे.

अरुण मंडल ने भाजपा से इस्तीफा दिया

रांची. टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे भाजपा विधायक अरुण मंडल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह राजमहल से भाजपा के विधायक हैं. वहां से भाजपा ने अनंत ओझा को टिकट दिया है. शुक्रवार को श्री मंडल ने अपना इस्तीफा पार्टी कार्यालय भिजवाया. सूचना है कि वह राजद में जा सकते हैं. अरुण मंडल राजद नेताओं के संपर्क में हैं, ऐसा बताया जा रहा है.

राजद अरुण को राजमहल से दे सकता है टिकट : भाजपा के निवर्तमान विधायक अरुण मंडल को राजद राजमहल सीट से टिकट दे सकता है. इस मुद्दे पर पार्टी में सहमति बन गयी है. वहीं, बलदेव हाजरा को जमुवा से टिकट मिलेगा. बताया गया कि दोनों के नाम पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सहमति दे दी है. श्री मंडल का इस बार भाजपा ने टिकट काट दिया. इसके बाद वह नाराज चल रहे थे. बताया गया कि राजद में उन्हें शामिल कराने की औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी. इसके बाद टिकट की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें