छलावा कर रही है झामुमो : साइमन
दुमका : भाजपा नेता और लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी साइमन मरांडी ने कहा है कि झामुमो भले ही खुद को आदिवासियों की हितैषी कहता हो, पर वह आदिवासियों के हितों की अनदेखी और जनता के साथ छलावा कर रहा है. आदिवासियों के हितों की रक्षा के नाम पर वोट बटोरने वाले झामुमो के शासन काल में अमर […]
दुमका : भाजपा नेता और लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी साइमन मरांडी ने कहा है कि झामुमो भले ही खुद को आदिवासियों की हितैषी कहता हो, पर वह आदिवासियों के हितों की अनदेखी और जनता के साथ छलावा कर रहा है. आदिवासियों के हितों की रक्षा के नाम पर वोट बटोरने वाले झामुमो के शासन काल में अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज विवि में चपरासी की नौकरी कर रहे हैं.
उनसे दिन भर चाय मंगवाये जाते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में मरांडी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संताल हूल के अमर नायकों को सम्मान देने के लिए बरहरवा स्टेशन का नाम सिदो-कान्हू के नाम पर कराने के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया था, पर पहल नहीं की गयी. धोती-साड़ी-लुंगी योजना में उन्होंने आदिवासियों-पहाड़िया के परंपरागत पहनावा पंची पड़ान को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे हेमंत सोरेन ने नकार दिया था.
उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गंठबंधन की सरकार एक वर्ष के दौरान आदिवासियों के हितों के रक्षा की दुहाई देती रही, लेकिन आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए कोई काम जमीन पर नहीं उतार पायी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जंतर है. मोदी लहर जहां-जहां जाती है, सत्ता पलट जाती है.