नौ साल का हिसाब दे भाजपा : हेमंत

बरहेट : राज्य गठन के बाद पिछले 14 सालों में नौ साल तक भाजपा की सरकार रही. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राज्य में भाजपा के ही शासन काल में हुई है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट में झामुमो की ओर से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 7:07 AM
बरहेट : राज्य गठन के बाद पिछले 14 सालों में नौ साल तक भाजपा की सरकार रही. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राज्य में भाजपा के ही शासन काल में हुई है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट में झामुमो की ओर से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा : भाजपा को राज्य में नौ साल के शासन काल में हुए विकास कार्य का लेखा-जोखा जनता को देना होगा. झामुमो की महज 14 माह की सरकार मिनट-मिनट का हिसाब देने को तैयार है.
व्यवसायी अपनी पूंजी दोगुनी करने में जुटे हैं : हेमंत ने कहा कि संताल परगना में झामुमो की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. केंद्र में पूंजीपतियों की सरकार है और इनके कार्यकाल में व्यवसायी सौ के दो सौ कर रहे हैं. महंगाई घटाने की बात करनेवाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में और भी महंगाई बढ़ी है.
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में चारो खाने चित होने के कांग्रेस जितनी तेजी से झामुमो के साथ आयी, उतनी ही तेजी से पीछे चली गयी. झारखंड में भाजपा को जवाब देने के लिये केवल एक मात्र पार्टी झामुमो ही बची है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसे की बाढ़ आयेगी. इससे सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बरहेट ही नहीं, बल्कि सभी विधानसभा से झामुमो को जीत दिलाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version