एसयूसीआइ ने नौ सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

रांची : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य में 81 सीटों में से नौ सीटों पर अपना उम्मीदवार देगा. उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार को पार्टी के राज्य सचिव रोबिन, केया डे, सिद्धेश्वर सिंह ने सामूहिक रूप से की. पार्टी नेताओं ने बताया कि हमारी पार्टी किसी भी दल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 7:09 AM
रांची : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य में 81 सीटों में से नौ सीटों पर अपना उम्मीदवार देगा. उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार को पार्टी के राज्य सचिव रोबिन, केया डे, सिद्धेश्वर सिंह ने सामूहिक रूप से की. पार्टी नेताओं ने बताया कि हमारी पार्टी किसी भी दल में शामिल नहीं होगी. इस चुनाव में अगर हमें जीत हासिल होती है, तो हम विपक्ष में बैठेंगे.
केया डे नेबताया कि झारखंड बनने के बाद राज्य से आदिवासियों का पलायन हुआ जिस वजह से राज्य में आदिवासियों की संख्या घट गयी. राज्य में संपदाओं की कमी नहीं है लेकिन, इन संपदाओं को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version