पहले दिन बिके सिर्फ तीन परचे
रांची : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को मांडर विधानसभा के लिए तीन उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. वहीं तमाड़ विधानसभा में एक भी परचा नहीं बिका. मांडर विधानसभा क्षेत्र से बंधु तिर्की, गंगोत्री कुजूर व सुनील उरांव ने परचा खरीदा. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 […]
रांची : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को मांडर विधानसभा के लिए तीन उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. वहीं तमाड़ विधानसभा में एक भी परचा नहीं बिका. मांडर विधानसभा क्षेत्र से बंधु तिर्की, गंगोत्री कुजूर व सुनील उरांव ने परचा खरीदा.
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 हजार रुपये व अजा/अजजा उम्मीदवारों के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है.
प्रत्येक उम्मीदवार चार सेट में परचे भर सकते हैं. राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक व निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 प्रस्तावक लाने होंगे. नामांकन के वक्त जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उम्मीदवार के साथ चार व्यक्ति ही रहेंगे.
14 को अंतिम दिन
14 नवंबर को नामांकन का अंतिम दिन होगा. वहीं 15 को सारे दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जायेगी. 17 को नाम वापसी की तिथि है. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न् भी आवंटित किये जायेंगे.