Advertisement
जरूर करें अपने मताधिकार का उपयोग
रांची : झारखंड विधानसभा के 81 विधायकों के चयन के लिए दूसरे चरण के तहत शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पांच चरणों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. पसंद की सरकार चुनने का मौका है. वोट से जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है, इसलिए वोट […]
रांची : झारखंड विधानसभा के 81 विधायकों के चयन के लिए दूसरे चरण के तहत शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पांच चरणों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. पसंद की सरकार चुनने का मौका है. वोट से जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है, इसलिए वोट देना हरेक का अधिकार है.
इसके लिए मतदाता होना जरूरी है. मतदाता अपने क्षेत्र के वोटर लिस्ट में निश्चित रूप से अपना नाम चेक कर लें. इस संबंध में संबंधित बीएलओ या अनुमंडलीय निर्वाचन शाखा/ जिला निर्वाचन शाखा से भी जानकारी ली जा सकती है. वहां रखी गयी मतदाता सूची में अपना नाम खोजना चाहिए. यदि लिस्ट में नाम नहीं है, तो संबंधित बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) से संपर्क करना चाहिए. यदि मतदाता बनने का समय बचा हुआ है, तो यह जानने का प्रयास करें कि सूची में नाम कैसे जोड़ा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement