भाजपा : राज्य में 81 रथों से होगा प्रचार

भाजपा : 16 हजार से अधिक नुक्कड़ सभा करने की हुई है तैयारी रांची : चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को रथ रवाना किया. राज्य के विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 81 रथ रवाना किये गये. पार्टी के चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने झंडा दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 8:07 AM
भाजपा : 16 हजार से अधिक नुक्कड़ सभा करने की हुई है तैयारी
रांची : चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को रथ रवाना किया. राज्य के विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 81 रथ रवाना किये गये. पार्टी के चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने झंडा दिखा कर रथों को रवाना किया. अगले 45 दिनों में रथों के माध्यम से 16 हजार से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा. भाजपा के चुनावी रथ जीपीएस, एलक्ष्डी टीवी अत्याधुनिक टेक्‍नोलॉजी से युक्त हैं. प्रचार रथों पर सभा के लिए मंच भी बनाया गया है. इन मंचों से स्थानीय नेता भाषण देंगे.
इन रथों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विडियो संदेश भी प्रसारित किया जायेगा. 28 मिनट के विडियो संदेश में श्री मोदी भाजपा के लिए समर्थन मांगेंगे. रथ से स्टीकर, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी. चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा राज्य की 72 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बावजूद 81 विधानसभाओं के लिए प्रचार रथ तैयार किया गया है. सहयोगी दलों के लिए भी प्रचार रथ काम करेगा. रथ रवाना करते वक्त बड़ी संख्या में भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version