लोरेटा लिंच अटॉर्नी जनरल और एंटनी ब्लिंकेन विदेश उपमंत्री के लिए नामित

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोरेटा लिंच को अपना नया अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार एंटनी ब्लिंकेन को विदेश उपमंत्री के लिए नामित किया है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसे लेकर आज एक औपचारिक घोषणा की जाएगी. जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 10:41 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोरेटा लिंच को अपना नया अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार एंटनी ब्लिंकेन को विदेश उपमंत्री के लिए नामित किया है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसे लेकर आज एक औपचारिक घोषणा की जाएगी.

जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि सीनेट द्वारा मंजूरी मिलने पर लोरेटा लिंच एरिक होल्डर की जगह लेंगी जिनका कार्यकाल आपराधिक न्याय सुधारों और नागरिक अधिकार प्रवर्तन के क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. अर्नेस्ट ने कहा, सुश्री लिंच एक मजबूत, स्वतंत्र अभियोजक है जिन्होंने दो बार देश के सबसे महत्वपूर्ण अटॉर्नी कार्यालयों में से एक का नेतृत्व किया है.

लोरेटा इस समय न्यूयार्क के ईस्टर्न डिस्टरीक्ट की अमेरिकी अटॉर्नी हैं. अटॉर्नी जनरल के पद के लिए लारेटा के अलावा अमेरिकी अटॉर्नी भारतीय अमेरिकी प्रीत भराडा समेत कई लोगों के नाम पर विचार किया गया था.

ओबामा ने ब्लिंकेन के नाम का प्रस्ताव करते हुए कहा, मैं टोनी को पिछले दशक से जानता हूं और उनके साथ काम किया है. जब मैं सीनेट की विदेशी संबंध समिति में शामिल हुआ था और वह स्टाफ डाइरेक्टर थे. सीनेट से अगर मंजूरी मिल जाती है तो ब्लिंकेन विलियम बर्न्स की जगह लेंगे जो इसी माह रिटायर हुए हैं.

केरी ने ब्लिंकेन की तारीफ करते हुए कहा, ईरान परमाणु वार्ता पर काम करने, इराक और सीरिया पर फोकस करने, युक्रेन पर साझेदारी करने, अफगानिस्तान के साथ अपने नए रिश्ते की योजना बनाने और एशिया में पुन:संतुलन तैयार करने में मदद करने का उनका तजुर्बा विदेश उपमंत्री के रुप में उनकी भूमिका के लिए जरुरी होगा.

ब्लिंकेन अमेरिकी विदेश मंत्रालय में जान केरी के बाद दूसरे नंबर के अधिकारी होंगे. अभी वे राष्ट्रपति के सहायक और प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर आसीन है.

Next Article

Exit mobile version