12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धवान धमाके का मुख्य षड्यंत्रकर्ता गिरफ्तार, एनआइए की जांच में आई जान

दस लाख का इनाम घोषित था साजिद पर कोलकाता : राज्य पुलिस ने शनिवार को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल कि जब उसने बर्दवान विस्फोट मामले के मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) साजिद को गिरफ्तार कर लिया. साजिद बांग्लादेशी नागरिक है. इसके बारे में कहा जाता है कि वह आतंकवादी समूह जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) […]

दस लाख का इनाम घोषित था साजिद पर

कोलकाता : राज्य पुलिस ने शनिवार को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल कि जब उसने बर्दवान विस्फोट मामले के मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) साजिद को गिरफ्तार कर लिया. साजिद बांग्लादेशी नागरिक है. इसके बारे में कहा जाता है कि वह आतंकवादी समूह जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) का मुख्य कमांडर है.

साजिद को विधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले में हवाई अड्डा इलाके के जेसोर रोड से गिरफ्तार किया.

विधाननगर पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘आज हमने एक व्यक्ति शेख रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया. वह बांग्लादेशी है. पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वह साजिद है जो बर्दवान विस्फोट मामले में शामिल था तथा वह बर्दवान मॉड्यूल का प्रमुख भी है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.’ पुलिस आयुक्त कुमार के अनुसार, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने धनराशि और कूरियर के साथ एक जाल बिछाया.

जो कूरियर धनराशि लिये हुए था उसे पुलिस ने इसके लिए विश्वास में लिया कि वह साजिद को लाये और जब वह धनराशि लेने के लिए आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से करीब एक लाख रुपये बरामद किये गये.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 40 वर्षीय साजिद की गिरफ्तारी से एनआइए की जांच में नयी जान आ गयी है नहीं तो गत दो अक्तूबर को हुए विस्फोट मामले में कोई सुराग नहीं मिलने के चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी. साजिद मुर्शिदाबाद जिले के मुकीमनगर स्थित लालगोला मदरसे के पास रह रहा था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने साजिद को एनआइए को सौंप दिया है.

गत दो अक्तूबर को बर्दवान नगर के खागड़ागढ़ स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ था जिसमें शकील अहमद नाम के संदिग्ध आतंकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य सुभान मंडल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. दोनों के बारे में संदेह है कि उनका जेएमबी से संबंध था.

इस विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति हसन साहेब घायल हो गया था. उसने कुछ सूचना दी थी जिसकी मदद से छह व्यक्तियों को असम से गिरफ्तार किया गया. यद्यपि दो महिलाएं ही इस विस्फोट के षड्यंत्र के बारे में कुछ ठोस सूचना मुहैया करा पायीं जिसमें से एक विस्फोट में मारे गये एक व्यक्ति की पत्नी थी. गिरफ्तार व्यक्तियों ने साजिद और उसकी पत्नी फातिमा की सिमुलिया मदरसे में ‘प्रमुख प्रशिक्षक’ के तौर पर पहचान की जहां लोगों को जेहाद की शिक्षा दी जाती थी और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए तैयार किया जाता था. साजिद के बारे में आरोप है कि उसने एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक कौसर को बर्दवान में मदरसे के लिए जमीन खरीदने के लिए 8.75 लाख रुपये दिये थे. साजिद से पूछताछ से जेएमबी की भारत के साथ ही बांग्लादेश में उसकी योजनाओं और उन करीब 40 आइइडी के जानकारी मिलने की उम्मीद है जो दो अक्तूबर विस्फोट से पहले यहां लाये गये थे.

जियाउल हक को ट्रांजिट रिमांड पर लिया एनआइए ने

बर्दवान/मालदा : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की पांच सदस्यीय टीम ने बर्दवान विस्फोट कांड में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी पेशे से अरबी शिक्षक जियाउल हक को शनिवार को विशेष अदालत में पेश करने के लिये उसे बर्दवान कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड में लिया. शुक्रवार को एनआइए ने बर्दवान स्टेशन से उसे गिरफ्तार किया था. एनआइए को बर्दवान विस्फोट कांड की जांच की जिम्मेदारी लेने के बाद पहली बार आतंकी प्रशिक्षक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. जियाउल हक मालदा के कालियाचक का मूल निवासी है. इन दिनों बर्दवान के नजदीक तालित गौड़ेश्वर हाईस्कूल में अरबी शिक्षक है. नवंबर 2011 में जियाउल इस स्कूल में एसएससी से मनोनीत होकर तलित गौड़ेश्वर स्कूल में नियुक्त हुआ. शेष 7 पर

जियाउल हक को ट्रांजिट रिमांड पर लिया ..

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि जियाउल काफी मेधावी शिक्षक है. स्कूल में अन्य सहयोगी शिक्षकों के साथ बेहतर आचरण था. स्कूल के छात्र-छात्रओं ने भी संदिग्ध शिक्षक जियाउल की प्रशंसा की. वह बर्दवान के खागड़ागढ़ के मसजिदतला में किराये के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता था. मकान मालिक मोमरेज शेख है. वह 2009 से ही यहां रहता है. मोमरेज केतुग्राम थाना इलाके का निवासी है. शनिवार को मकान मालिक के बेटे फिरोज शेख को एनआइए ने पूछताछ के लिये बुलाया था. किराया लेने के समय कौन जियाउल को मकान मालिक के पास लेकर गया था.

इस संबंध में मकान मालिक के बेटे से पूछताछ की गयी. पूछताछ के लिये मकान मालिक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जियाउल के घर को सील कर दिया गया है. एनआइए टीम ने सुबह खागड़ागढ़ मसजिदतला स्थित जियाउल शेख के अस्थायी निवास स्थल का दौरा किया. एनआइए के साथ बर्दवान थाने के जांच अधिकारी आकाश मुंशी, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के कई अधिकारी मौजूद थे. खागड़ागढ़ मसजिदतला स्थित मकान में एनआइए ने संदिग्ध जियाउल शेख की इस्तेमाल की गयी सामग्री जब्त कर ली. एनआइए की टीम ने लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया. आस पास के निवासियों से जियाउल के बारे में बातचीत की.

जियाउल की गिरफ्तारी से परिवार के लोग हैरान

मालदा. बर्दवान बम विस्फोट धमाके के संदिग्ध आरोपी जियाउल हक के परिवार वाले इस बात से हैरान हैं कि वह इस तरह के देशद्रोह का काम कर सकता है. एनआइए अधिकारियों ने शनिवार को जियाउल हक के घर में जाकर तलाशी अभियान चलाया. कुछ कागजात भी अपने साथ ले गये. जियाउल की लैपटॉप को भी तलाशा गया. बाद में पता चला कि वह फॉरमेट के लिए उसने लैपटॉप अपने दोस्त एनामुल को दिया था. एनामुल ने बताया कि एक नवंबर को जियाउल मालदा आया था और लैपटॉप फॉरमेट के लिए दे गया था. दूसरी ओर, जियाउल का परिवार इस बात को मानने से नाराज है कि जियाउल बर्दवान बम विस्फोट मामले से जुड़ा है. उसके भाई अब्दुल्ला का कहना है कि उनका बड़ा भाई किसी साजिश का शिकार हुआ है.

ग्रामीणों का भी कहना है कि जियाउल अच्छा लड़का है. वह इस तरह का काम नहीं कर सकता. उसका परिवार एक शिक्षित परिवार है. उसके पिता फैजुद्दीन शेख नासिकटोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक हैं. उसका भाई शहीद जलालपुर हाईस्कूल का शिक्षक है. दूसरा भाई अब्दुल्ला बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. इस परिवार का बेटा देशद्रोह का काम नहीं कर सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्दवान में जहां विस्फोट हुआ ,वहां जियाउल एक किराये के घर में रहता था. शायद इसलिए ही उस पर शक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें