मिल कर बदलेंगे राज्य के हालात

भंडरा-लोहरदगा. झारखंड की दुर्गति के लिए कोई एक राजनीतिक पार्टी, कोई एक नेता दोषी नहीं है. सभी ने मिल कर राज्य को लूटा. हमने विधायक चुनने में, वोट देने में सावधानी नहीं बरती, लेकिन अब हाथ पर हाथ रख कर बैठने से काम नहीं चलेगा. वरना फिर पांच साल पछताना पड़ेगा, उक्त बातें भंडरा प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 4:56 AM
भंडरा-लोहरदगा. झारखंड की दुर्गति के लिए कोई एक राजनीतिक पार्टी, कोई एक नेता दोषी नहीं है. सभी ने मिल कर राज्य को लूटा. हमने विधायक चुनने में, वोट देने में सावधानी नहीं बरती, लेकिन अब हाथ पर हाथ रख कर बैठने से काम नहीं चलेगा. वरना फिर पांच साल पछताना पड़ेगा, उक्त बातें भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित झखरा कुंबा में प्रभात खबर द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी ‘आओ हालात बदलें’ में लोगों ने कही. लोगों ने कहा कि झारखंड का विकास नहीं हुआ है. नेताओं ने राज्य को चारागाह बना कर लूटा.
14 वर्ष में नौ मुख्यमंत्री, 16 मुख्य सचिव, दस डीजीपी एवं तीन बार राष्ट्रपति शासन लगा. स्थिति काफी भयावह है. एक भी उद्योग नहीं लगे. 45 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. 75 फीसदी खेतों में सिंचाई की सुविधा नहीं है. मौके पर प्रभात खबर रांची के संपादक विजय पाठक ने कहा कि झारखंड में कुछ भी बेहतर नहीं है. विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. कमरे नहीं हैं. पीने के लिए पानी नहीं है. उग्रवादी सर चढ़ कर बोल रहा है. बेरोजगारों की फौज खड़ी है. इससे मुक्ति पाने के लिए एक मौका है कि हम सब बेहतर उम्मीदवार का चयन कर मजबूत सरकार बनायें. मौके पर जिला परिषद सदस्य सामिल उरांव, ईश्वरी मोहन शर्मा, मुखिया रंथु उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version