टिकट कटा, नाराज राजा बदलेंगे पाला!

नये ठौर की तलाश, कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी के बाद लेंगे आगे का फैसला रांची : भाजपा-आजसू गंठबंधन की पेच में गोपालकृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर का टिकट कट गया है. भाजपा ने तमाड़ की सीट आजसू को दे दी है. ऐसे में विधायक राजा पीटर भाजपा की टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 5:58 AM
नये ठौर की तलाश, कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी के बाद लेंगे आगे का फैसला
रांची : भाजपा-आजसू गंठबंधन की पेच में गोपालकृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर का टिकट कट गया है. भाजपा ने तमाड़ की सीट आजसू को दे दी है. ऐसे में विधायक राजा पीटर भाजपा की टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. विधायक राजा पीटर ने जदयू छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. भाजपा के फैसले से राजा पीटर आहत हैं.
चुनाव लड़ने के लिए अब वे नया ठौर तलाश रहे हैं. श्री पीटर ने कहा कि वह सोमवार को कोई फैसला लेंगे. कार्यकर्ताओं और जनता से रायशुमारी के बाद ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. ऐसे में एक बार फिर वह जनता व कार्यकर्ताओं के बीच जायेंगे. उनकी राय लेने के बाद ही कोई फैसला करेंगे.
समरेश को भी नहीं मिला टिकट
भाजपा में शामिल होनेवाले झाविमो विधायक समरेश सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि अभी तक श्री सिंह ने पार्टी के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. इसके पार्टी में शामिल होनेवाले आधा दर्जन आइएएस, आइपीएस में से सिर्फ दो लोगों जेबी तुबिद और लक्ष्मण सिंह को टिकट दिया गया है. हाल में लगभग दर्जन भर आइएएस और आइपीएस अफसरों ने भाजपा का दामन थामा था. इसमें कई लोगों ने टिकट की दावेदारी भी की थी.

Next Article

Exit mobile version