हजारीबाग से मनीष कोलेबिरा से मनोज, एनोस एक्का और गीता कोड़ा ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव : भाजपा ने नौ प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की रांची : भाजपा ने अपने नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी विधानसभा चुनाव में कुल 72 सीटों पर उम्मीदवार दी है. आजसू पार्टी को आठ और लोजपा के खाते में एक सीट गया है. पार्टी ने हजारीबाग से मनीष […]
विधानसभा चुनाव : भाजपा ने नौ प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की
रांची : भाजपा ने अपने नौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी विधानसभा चुनाव में कुल 72 सीटों पर उम्मीदवार दी है. आजसू पार्टी को आठ और लोजपा के खाते में एक सीट गया है. पार्टी ने हजारीबाग से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. गोमिया से माधव लाल सिंह को मैदान में उतारा है.
मांडू से महेश सिंह को टिकट दिया है. भाजपा ने तमाड़ और टुंडी की सीट आजसू पार्टी को दे दी है. वहीं, लोजपा को शिकारीपाड़ा की सीट दी गयी है. तमाड़ सीट आजसू के खाते में जाने से भाजपा में शामिल होनेवाले विधायक गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर का टिकट कट गया है.
मात्र एक आइपीएस को टिकट : भाजपा की दूसरी सूची के अनुसार, आइपीएस अधिकारी लक्ष्मण सिंह को पार्टी ने धनवार से प्रत्याशी बनाया है. लक्ष्मण सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. वह पार्टी में शामिल होनेवाले एकलौते आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है. आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी, शीतल उरांव, नंदू प्रसाद और मनोज मिश्र को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया.
एनोस एक्का और गीता कोड़ा ने किया नामांकन
रांची. दूसरे चरण के चुनाव के लिए सिमडेगा की कोलेबिरा सीट से झापा प्रत्याशी एनोस एक्का ने शनिवार को नामांकन किया. शुक्रवार को उनकी पत्नी मेमन एक्का ने सिमडेगा से नामांकन किया था. इधर, चाईबासा जिले की जगन्नाथपुर (एसटी) सीट से वर्तमान विधायक गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल किया. मंत्रिमंडल निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक चार नामांकन हो पाये हैं.
पहले चरण में नाम वापसी कल
पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशी 10 नवंबर को नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. पहले चरण में 13 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को वोट पड़ने हैं.