लोगों को पानी, बिजली का इंतजार

नौशाद-जीतेंद्र रांची/हुसैनाबाद : हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है बिजली और खेतों की सिंचाई. बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जपला को देवरी ग्रिड से जोड़ा जाना था. इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों को अलग-अलग फीडर से बिजली मिलनी थी. उम्मीद थी कि बिजली संकट झेल रहे लोगों को निजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 6:17 AM

नौशाद-जीतेंद्र

रांची/हुसैनाबाद : हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है बिजली और खेतों की सिंचाई. बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जपला को देवरी ग्रिड से जोड़ा जाना था. इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों को अलग-अलग फीडर से बिजली मिलनी थी. उम्मीद थी कि बिजली संकट झेल रहे लोगों को निजात मिल जायेगी, पर ऐसा नहीं हो सका. क्षेत्र की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है.

पांच वर्ष पहले जनप्रतिनिधियों ने लोगों को आश्वासन दिया था कि कुडुआ बांध का काम शुरू होगा और सिंचाई की सुविधा मिलेगी. लेकिन इसी उम्मीद में पांच साल बीत गये और फिर चुनाव आ गया. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का मुख्य मुद्दा विकास ही है. आइटीआइ कॉलेज का भवन बन कर तैयार है, पर पढ़ाई शुरू नहीं हुई.

योजनाओं की बाढ़ आ गयी : यादव

हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने इलाके के विकास के लिए ईमानदारी के साथ पहल की है. सिंचाई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं. योजनाओं की बाढ़ आ गयी है. ग्रामीण इलाकों में आवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए कई योजनाओं की स्वीकृति दिलायी गयी है.

विकास का सिर्फ ढिंढ़ोरा : मेहता

पिछले चुनाव में हुसैनाबाद क्षेत्र से नंबर दो पर रहे बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता का कहना है कि विकास के मामले में हुसैनाबाद क्षेत्र पिछड़ गया है. जनप्रतिनिधि ने जो वादा किया था, उसमें अधिकांश वादे पूरे नहीं हुए. विकास का सिर्फ ढिंढोरा पीटा गया. सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को ठगा गया. इस बार जनता पर्वितन के मूड में है.

Next Article

Exit mobile version