रांची : झारखंड छात्र संघ का सम्मेलन शनिवार को अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की गयी. इस अवसर पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि भाजपा ने हटिया विधानसभा से बाहरी उम्मीदवार देकर आदिवासी मूलवासी जनता को छला है. अभी तक स्थानीय नीति भी लागू नहीं हुई.
इस बार संघ भी अपना उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतारेगा. सम्मेलन को अमर उरांव, लतीफ आलम, अंजर अहमद, रंजीत उरांव, छोटू खान, आबिद अंसारी, धर्मेद्र कुमार, अकबर हुसैन, अरशद सहित अन्य ने संबोधित किया.
सुराज दल का घोषणा पत्र जारी
रांची. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय सुराज दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें गरीबी निवारण व रोजगार, प्रशासनिक सुधार,आदिवासी, किसान, मजदूर समेत अन्य मुद्दों पर पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर किया है. दल के अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने बताया कि सत्ता में आने के 10 दिनों के अंदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकारी अफसर आम आदमी के साथ उदारता का रवैया अपनाये. प्रयास किया जायेगा कि तीन से पांच वर्षो में झारखंड में कोई भी गरीब और बेरोजगार नहीं रहे. सभी 81 विधानसभाओं में रोजगार निदान केंद्र स्थापित किया जायेगा.