समय व परिस्थिति को देख कर हुआ गंठबंधन : भूपेंद्र यादव

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान समय और परिस्थितियों को देखते हुए आजसू से गंठबंधन किया गया है. यह जरूरी था. इसका पार्टी को दूरगामी लाभ मिलेगा. लोकसभा समेत कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने कई छोटे दलों के साथ गंठबंधन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 7:14 AM
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान समय और परिस्थितियों को देखते हुए आजसू से गंठबंधन किया गया है. यह जरूरी था. इसका पार्टी को दूरगामी लाभ मिलेगा. लोकसभा समेत कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने कई छोटे दलों के साथ गंठबंधन किया है.वोट का बंटवारा होने से अन्य दलों को लाभ मिल सकता है. इसे रोकने के लिए पार्टी ने पहल की. पार्टी ने लोजपा को भी एक सीट दी है.
समाज में पिछड़े वर्ग को ध्यान में रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को एक सीट दी गयी है. इससे दलित और पिछड़ों का वोट बंटने की बजाये भाजपा को मिलेगा. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली है. पहले ही सभी विधानसभा में सम्मेलन हो चुका है. अब बूथ को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. पार्टी की कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत हो चुकी है. अब कार्यकर्ता भेदभाव भूल कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में काम करने को तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version