सुर्खियों में है बड़कागांव
सलाउद्दीन हजारीबाग : बड़कागांव विधानसभा सीट अभी से ही सुर्खियों में है. राजनीतिक दलों के बीच गंठबंधन का रोमांच है. विधानसभा चुनाव-2009 के विजेता योगेंद्र साव (कांग्रेस) और उपविजेता लोकनाथ महतो (भाजपा) की चुनावी मैदान में अनुपस्थिति से राजनीति ने करवट ली है. इस विधानसभा सीट से भाजपा के चुनाव नहीं लड़ने से नये राजनीतिक […]
सलाउद्दीन
हजारीबाग : बड़कागांव विधानसभा सीट अभी से ही सुर्खियों में है. राजनीतिक दलों के बीच गंठबंधन का रोमांच है. विधानसभा चुनाव-2009 के विजेता योगेंद्र साव (कांग्रेस) और उपविजेता लोकनाथ महतो (भाजपा) की चुनावी मैदान में अनुपस्थिति से राजनीति ने करवट ली है. इस विधानसभा सीट से भाजपा के चुनाव नहीं लड़ने से नये राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं. कांग्रेस छोड़ कर सभी दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी फिजां बदली है. राजनीतिक तापमान काफी बढ़ा है.
कांग्रेस कीइस सीटिंग सीट पर योगेंद्र साव का स्थान निर्मला देवी लेंगी या कोई दूसरा कांग्रेसी टिकट की घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा. सीपीआइ से रमेंद्र कुमार, झाविमो (प्र) से शिवलाल महतो, आजसू से रोशन चौधरी और झामुमो से संजीव बेदिया टिकट लेकर चुनाव मैदान में हैं.
भाजपा-आजसू गंठबंधन से क्षेत्र में उपजे राजनीतिक हालात से उम्मीदवारों को कितना फायदा व नुकसान होगा, इसका आकलन अभी से शुरू हो गया है.