Advertisement
भाकपा-माले की कई सीटों पर होगी दोस्ताना टक्कर
मनोज सिंह रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), माकपा और माले आपस में कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष करेंगे. कुछ सीटों पर तीनों वामदलों ने उम्मीदवार उतारे हैं. साझा उम्मीदवार उतारने के लिए आपस में इन लोगों की कई दौर की बात हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पायी. तीनों दलों ने प्रत्याशियों के नाम की […]
मनोज सिंह
रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), माकपा और माले आपस में कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष करेंगे. कुछ सीटों पर तीनों वामदलों ने उम्मीदवार उतारे हैं. साझा उम्मीदवार उतारने के लिए आपस में इन लोगों की कई दौर की बात हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पायी. तीनों दलों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
माकपा ने 12 सीटों पर उम्मीदवार दिया है. सबसे अधिक संघर्ष भाकपा और माले में हैं. दोनों ने आधा दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता व माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा है कि जहां-जहां उनके दलों के प्रत्याशी नहीं हैं, वहां समान विचारधारा वाले दलों का समर्थन करेंगे.
कहां-कहां कौन प्रत्याशी
माकपा के प्रत्याशी
हटिया : सुभाष मुंडा, महेशपुर : एमलिना सोरेन, पाकुड़ : कृष्णकांत मंडल, महगामा : अशोक साह, राजमहल : रफीकुल आलम, बरहेट : सनातन मुरमू, लिट्टीपाड़ा : देवेंद्र देहरी, सिल्ली : रंगोवती देवी, बहरागोड़ा : सपन महतो, चतरा : नरेश भारती, सिंदरी: संतोष महतो, झरिया : नंदलाल पासवान.
भाकपा के प्रत्याशी
बड़कागांव : रमेंद्र कुमार, सिमरिया : विनोद बिहारी पासवान, रामगढ़ : प्रो वीएन ओहदार, बेरमो : आफताब आलम, बोकारो : राजेंद्र यादव, डुमरी : नुन चंद महतो, नाला : कन्नाहई माल पहाड़िया, सारठ : भांगेश्वर महतो, शिकारीपाड़ा : सेन जोंस मुमरू, जामा : जोशिला मुमरू, हजारीबाग सदर : रजी अहमद, बरकट्ठा : महादेव राम, बहरागोड़ा : रतन महतो, घाटशिला : दुलाल चंद हांसदा, जुगसलाई : रमेश मुखी, बरही : मंजू गौतम, पांकी : मनाजरुल हक, डालटेनगंज : जितेंद्र कुमार सिंह, भवनाथपुर : रामेश्वर प्रसाद अकेला, बिशुनपुर : विश्वनाथ उरांव, गुमला : विनोद केरकेट्टा, कांके : सूबेदार राम, मनिका : गणोश भगत.
माले के प्रत्याशी
बरही-रणजीत प्रसाद, बड़कागांव-हीरा गोप, रामगढ़-देवकीनंदन वेदिया, मांडू-पच्चू राणा, चतरा-उमेश भुइंया, धनवार-राजकुमार यादव, बगोदर-विनोद सिंह, जमुआ-अशोक पासवान, गांडेय-राजेश कुमार, गिरिडीह-राजेश सिन्हा, डुमरी-मकसुद अंसारी, गोमिया-शोभा देवी, बेरमो-बालेश्वर गोप, रांची-नदीम खान, सिसई-मनी उरांव, बिशुनपुर-अमोल लकड़ा, लोहरदगा-गणोश मुंडा, मनिका-बच्चन सिंह, पांकी-कविता सिंह, डालटेनगंज-रामराज पासवान, विश्रमपुर-कालीचरण मेहता, गढ़वा-वीरेंद्र चौधरी, भवनाथपुर-कामेश्वर विश्वकर्मा, सरायकेला-सानखो मुरमू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement