आजसू पार्टी अब भाजपा की ‘बी’ टीम है : हेमंत सोरेन
हजारीबाग (झारखंड) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आजसू अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो पर विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का साथ छोडने का आरोप लगाया. जिले के बरही में एक जनसभा में सोरेन ने कहा, ‘‘आजसू भाजपा की ‘बी’ टीम हो गयी है. सुदेश […]
हजारीबाग (झारखंड) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आजसू अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो पर विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का साथ छोडने का आरोप लगाया.
जिले के बरही में एक जनसभा में सोरेन ने कहा, ‘‘आजसू भाजपा की ‘बी’ टीम हो गयी है. सुदेश महतो अवसरवादी हैं. उन्होंने अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को छोड दिया भले ही उन लोगों ने :आजसू से: टिकट की आस में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम किया हो. ’’ बैठक के दौरान उन्होंने आजसू छोडकर आयी सबी देवी और उनके समर्थकों का झारखंड मुक्ति मोर्चा :जेएमएम: में शामिल होने का स्वागत किया और बरही से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया.
देवी आजसू नेता तिलेश्वर साहू की पत्नी हैं. कुछ महीने पहले पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया :पीएलएफआई: के संदिग्ध उग्रवादियों ने साहू की हत्या कर दी थी.