मोदी-शाह बनायेंगे जीत की राह
सतीश कुमार पांच बार मोदी का दौरा, 30 से ज्यादा अमित शाह की सभाएं रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड में ताकत लगायेंगे. दोनों ही नेता झारखंड में धुआंधार सभाएं कर सकते हैं. मिली सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री मोदी का झारखंड दौरा पांच बार या उससे अधिक […]
सतीश कुमार
पांच बार मोदी का दौरा, 30 से ज्यादा अमित शाह की सभाएं
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड में ताकत लगायेंगे. दोनों ही नेता झारखंड में धुआंधार सभाएं कर सकते हैं. मिली सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री मोदी का झारखंड दौरा पांच बार या उससे अधिक भी हो सकता है. कार्यक्रम का खाका केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के सहयोग से बना रहा है. मोदी अपने पांच दौरे के क्रम में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 30 से ज्यादा सभाएं होंगी. अमित शाह चुनाव अभियान के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
मोदी की सभा 19 नवंबर के बाद ही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा झारखंड में 19 नवंबर तक संभव नहीं है. श्री मोदी 11 नवंबर से 19 नवंबर तक तीन देशों के दौरे पर रहेंगे. उनका कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका है. ऐसे में झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले उन्हें प्रचार करने के लिए सिर्फ चार दिन ही मिल पायेंगे. झारखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो रहा है. दोनों राज्यों में 25 नवंबर को चुनाव होनेवाले हैं. 23 नवंबर को शाम तीन बजे प्रचार की अवधि समाप्त हो जायेगी. भाजपा के केंद्रीय नेता प्रयास कर रहे हैं कि चार दिनों की अवधि में झारखंड और कश्मीर में मोदी की अधिक से अधिक सभाएं करायी जा सके, ताकि इसका लाभ भाजपा को मिल सके. श्री मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं.
झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी मोदी की नौ सभाएं
पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड में नरेंद्र मोदी की नौ सभाएं हुई थी. इनकी पहली सभा लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले 29 दिसंबर 2013 को रांची में हुई थी. चुनाव की घोषणा के बाद मोदी की आठ सभाएं हुई. इस दौरान श्री मोदी ने एक दिन में दो से तीन सभाओं को संबोधित किया था. केंद्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनने पर श्री मोदी 21 अगस्त को पांच योजनाओं का शिलान्यास करने रांची आये थे. उन्होंने राज्य की जनता के प्रति आभार जताया था.
मोदी व सोनिया गांधी की सभा में कड़ी सुरक्षा का निर्देश
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आगमन की संभावना को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. रांची और जमशेदपुर के एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी को बताया गया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी किसी क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचें, तब उनकी सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये. किसी भी हाल में सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं हो पाये. इसके लिए पहले से आवश्यक तैयारी की जाये.