विधायक राजा पीटर ने भाजपा छोड़ी

रांची/बुंडू : भाजपा विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने पार्टी छोड़ दी है. उनके निजी सचिव मनीष कुमार रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को विधायक का इस्तीफा सौंपा. बताया जाता है कि राजा पीटर से कई दलों ने संपर्क किया है. वह 10 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 4:53 AM

रांची/बुंडू : भाजपा विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने पार्टी छोड़ दी है. उनके निजी सचिव मनीष कुमार रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को विधायक का इस्तीफा सौंपा. बताया जाता है कि राजा पीटर से कई दलों ने संपर्क किया है. वह 10 नवंबर को जनता के साथ राय-शुमारी करने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें किस पार्टी से चुनाव लड़ना है. इसी दिन नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे.

जदयू छोड़ भाजपा में गये थे : इससे पहले उन्होंने कहा : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जरूर लड़ूंगा. उन्होंने कहा : कांग्रेस का आमंत्रण मिला, पर इसे अस्वीकार कर दिया है.

मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण कांग्रेस के दावेदारों की भावना को ठेस पहुंचे. राजा पीटर हाल ही में जदयू को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे. पर भाजपा और आजसू के बीच गंठबंधन होने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल सका. गंठबंधन के तहत तमाड़ सीट आजसू के खाते में चला गया है. राजा पीटर इससे नाराज हैं. आजसू ने विकास मुंडा को प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version