भाजपा गठित की अनुसूचित जाति मोरचा की तीन टीमें
रांची : विधानसभा चुनाव में भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम में पांच-पांच लोगों को रखा गया है. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर टीम के सदस्य 12 नवंबर से क्षेत्र में कैंप करेंगे. पहली टीम में नीरज पासवान, संतोष, बाल्मिकी भगत, गोपाल राम और […]
रांची : विधानसभा चुनाव में भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम में पांच-पांच लोगों को रखा गया है. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर टीम के सदस्य 12 नवंबर से क्षेत्र में कैंप करेंगे. पहली टीम में नीरज पासवान, संतोष, बाल्मिकी भगत, गोपाल राम और राम प्रवेश नायक हैं.
इस टीम के सदस्य डालटेनगंज, छत्तरपुर व गढ़वा में प्रचार करेंगे.दूसरी टीम के सदस्य राजेश पासवान, दारा हाजरा, शंकर रजक, सूबेदार पासवान, राज मोहन प्रियदर्शी चतरा, लातेहार और पांकी विधानसभा में चुनाव प्रचार का काम देखेंगे. तीसरी टीम में सीताराम रवि, अर्जुन चौधरी, मिथलेश राम, चतरुगुण राम, मदन प्रसाद रजक, बालेश्वर राम शामिल हैं. इधर अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए मोरचा प्रभारी डॉ समर सिंह विशुनपुर, गुमला, सिसई और लातेहार में प्रचार अभियान चलायेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से आदिवासी हित में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आग्रह करेंगे.