साबी देवी झामुमो में बरही से लड़ेंगी चुनाव
बरही : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को बरही प्रखंड मैदान में कार्यकर्ता मिलन सह जनसभा स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी देवी को बरही विधानसभा से चुनाव लड़ाने की घोषणा की. कहा आजसू ने शहीद परिवार के साथ इंसाफ नहीं किया. तिलेश्वर साहू की हत्या के बाद साबी देवी को मझदार में छोड़ दिया. […]
बरही : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को बरही प्रखंड मैदान में कार्यकर्ता मिलन सह जनसभा स्व तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी देवी को बरही विधानसभा से चुनाव लड़ाने की घोषणा की. कहा आजसू ने शहीद परिवार के साथ इंसाफ नहीं किया. तिलेश्वर साहू की हत्या के बाद साबी देवी को मझदार में छोड़ दिया.
साबी देवी को चुनाव में जिताना तिलेश्वर साहू के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि है. साबी देवी के झामुमो में शामिल होने को घर लौटने का मामला बताया. कहा कि तिलेश्वर साहू पहले झामुमो में थे. बाद में भटक गये थे या भटका दिये गये थे. झामुमो में होते तो आज हत्या नहीं होती. वे विधायक होते.