राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में भी निर्णय नहीं
रांची : कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर शह-मात का खेल चल रहा है. कांग्रेस को अभी 30 से ज्यादा सीटों पर नाम जारी करना है. प्रदेश के नेता अपने करीबी को टिकट दिलाने के लिए ताकत लगा रहे हैं. सुबोधकांत सहाय ने राजधानी के आसपास की सीटों पर अपने करीबियों के नाम बढ़ाये हैं. […]
रांची : कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर शह-मात का खेल चल रहा है. कांग्रेस को अभी 30 से ज्यादा सीटों पर नाम जारी करना है. प्रदेश के नेता अपने करीबी को टिकट दिलाने के लिए ताकत लगा रहे हैं. सुबोधकांत सहाय ने राजधानी के आसपास की सीटों पर अपने करीबियों के नाम बढ़ाये हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी कई नाम पर अड़े हैं. वहीं गिरिडीह की सीट को लेकर एक दावेदार के नाम पर राजेंद्र प्रसाद सिंह को आपत्ति है.
इधर रविवार को कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रकाबगंज स्थित घर पर हुई. बैठक में प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका. इसमें कमेटी के अध्यक्ष भंवर जीतेंद्र सिंह, प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व झारखंड विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हुए. बताया जाता है कि एक-दो दिनों के अंदर प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया जायेगा.
इस दौरान हजारीबाग सीट के लिए सौरभ नारायण सिंह से भी पार्टी नेताओं ने बात की है. लेकिन सूचना के मुताबिक सौरभ ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
हजारीबाग से ही राजा पीटर, सुनील सोरेन से लेकर प्रो स्टीफन मरांडी पर भी डोरे डाले गये व आजसू के प्रदीप प्रसाद पर भी चर्चा हुई. गोमिया से आजसू के दावेदार रहे योगेंद्र महतो से राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बात की है. अभी नेताओं की ओर से कांग्रेस को कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिला है.
रांची, हटिया पर असमंजस
रांची : बैठक में सिल्ली से दिनेश व जुगसलाई से पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां का नाम तय कर लिया गया है.तमाड़ से तमाड़ से प्रकाश उरांव का नाम तय है. पार्टी राजा पीटर को भी मनाने में जुटी है. यदि वे मान जाते है, तो उन्हें तमाड़ से टिकट दिया जा सकता है. उधर घाटशिला सीट को सांसद प्रदीप बलमुचु की सहमति के लिए छोड़ा गया है. यहां से सिनरेल बलमुचु उम्मीदवार हो सकती हैं.
उधर रांची व हटिया विधानसभा की सीट पर असमंजस बरकार है.
यहां कई नाम हो जाने के कारण पार्टी को नाम तय करने में परेशानी हो रही है. फिर भी एक दो दिनों के अंदर अपनी चौथी सूची जारी कर देगी. जिसमें इन दोनों सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम होंगे. हटिया सीट को लेकर सबसे ज्यादा खींचतान है. प्रदेश की ओर से आलोक दुबे का नाम आगे किया जा रहा है, तो सुबोधकांत इसके लिए तैयार नहीं है. वह किसी अल्पसंख्यक के पक्ष में हैं.