सरकार बनी, तो बनायेंगे आदिवासी मुख्यमंत्री

झामुमो का हाइटेक प्रचार रथ रवाना, हेमंत ने कहा रांची : झामुमो ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने हाइटेक रथों को उतार दिया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मोरहाबादी से 25 रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 7:37 AM

झामुमो का हाइटेक प्रचार रथ रवाना, हेमंत ने कहा

रांची : झामुमो ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने हाइटेक रथों को उतार दिया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मोरहाबादी से 25 रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो की सोच बिल्कुल स्पष्ट है. झामुमो की सरकार बनी तो आदिवासी ही मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा व्यवसायियों की पार्टी है. उसी के अनुरूप उसकी सोच भी है.

अभी भाजपा ने अपनी सोच में बदलाव नहीं किया है. झारखंड में नेतृत्व को लेकर कंफ्यूज्ड है. भाजपा इस विषय पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. भाजपा जनता को बताये कि नेतृत्व कौन करेगा. प्रचार रथ रवाना करने के दौरान महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रो अशोक सिंह, मनोज पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार हिमांशु चौधरी आदि उपस्थित थे.

पूरे राज्य में है गुरुजी की डिमांड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी की डिमांड पूरे राज्य में है, लेकिन वह सभी जगह नहीं जा सकते. समय का अभाव भी है. उनका सब जगह पहुंचना संभव नहीं है. इसलिए तकनीक के सहारे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे. हमने समग्र विकास की परिकल्पना की एक लकीर खींची है. इसे लोगों को बतायेंगे. हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई काम किये हैं. मौका मिला तो युवाओं के लिए योजनाएं लायेंगे.

Next Article

Exit mobile version