न्यूज़ अलर्टः आईएस और इराक़ी सेना में जंग

इराक़ी अधिकारियों के मुताबिक इराक़ी सेनाएं बैजी शहर और नज़दीक स्थित देश की सबसे बड़ी तेल रिफ़ायनरी से इस्लामिक स्टेट के जिहादियों को खदेड़ने के प्रयासों में कामयाब हो रही हैं. वहीं अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि पंद्रह सौ अतिरिक्त अमरीकी सैनिकों के इराक़ भेजे जाने से इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 10:28 AM
undefined
न्यूज़ अलर्टः आईएस और इराक़ी सेना में जंग 4

इराक़ी अधिकारियों के मुताबिक इराक़ी सेनाएं बैजी शहर और नज़दीक स्थित देश की सबसे बड़ी तेल रिफ़ायनरी से इस्लामिक स्टेट के जिहादियों को खदेड़ने के प्रयासों में कामयाब हो रही हैं.

वहीं अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि पंद्रह सौ अतिरिक्त अमरीकी सैनिकों के इराक़ भेजे जाने से इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध में एक नए दौर की शुरुआत हुई है. आज इराक़ के घटनाक्रम पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी.

रेल मंत्री हत्याकांड

दिल्ली की एक अदालत आज 39 साल पहले बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक बम धमाके में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या के मामले में फ़ैसला सुना सकती है. दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में चल रहे इस मुक़दमे में क़रीब दो सौ ग़वाह पेश किए गए.

यूक्रेन संकट

न्यूज़ अलर्टः आईएस और इराक़ी सेना में जंग 5

यूक्रेन में जारी हिंसा में अब तक चार हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

अमरीका और यूरोपीय संघ ने पूर्वी यूक्रेन में दोनेत्स्क के नज़दीक लड़ाकों और हथियारों के जमावड़े पर चिंता जाहिर की है. पूर्वी यूक्रेन में सरकारी सैन्य बलों और रूस समर्थक लड़ाकों के बीच हिंसा में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो गया है और हालात युद्ध जैसे हो गए हैं.

अब तक इस संघर्ष में चार हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यूक्रेन में तेज़ी से बदल रहे घटनाक्रम पर भी दुनिया की निग़ाहे टिकी हैं.

न्यूज़ अलर्टः आईएस और इराक़ी सेना में जंग 6

आनंद बनाम कॉर्लसन

रूस के सोची में जारी विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के विश्वनाथन आनंद और नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच रोचक मुक़ाबला चल रहा है. रविवार को कॉर्लसन ने आनंद को हराकर शुरुआती बढ़त बना ली है. 23 वर्षीय मैग्नस कॉर्लसन 2013 में चेन्नई में हुए मुक़ाबले में आनंद को हराकर विश्व चैंपियन बने थे.

पाँच बार विश्व चैंपियन रह चुके विश्वनाथन आनंद पर कॉर्लसन से हार का बदला लेने का मनोवैज्ञानिक दबाव भी है. क्या आनंद शुरुआत में ही पिछड़ने के बाद 12 सेट के इस मुक़ाबले में कॉर्लसन को शिक़स्त दे पाएंगे? इस मैच से जुड़ी हर अपडेट भी हम आप तक पहुँचाते रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version