मतदाताओं ने जमकर किया मतदान

फोटो,नं.- 8 (कतारबद्ध मतदाता )बरहट . प्रखंड अंतर्गत कुल 6 पैक्सों में प्राधिकार के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान कराया गया. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने दी. श्री पायरट ने बताया कि मलयपुर पैक्स के 1358 मतदाताओं में से 893,नूमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

फोटो,नं.- 8 (कतारबद्ध मतदाता )बरहट . प्रखंड अंतर्गत कुल 6 पैक्सों में प्राधिकार के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान कराया गया. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने दी. श्री पायरट ने बताया कि मलयपुर पैक्स के 1358 मतदाताओं में से 893,नूमर पैक्स के 1379 मतदाताओं में से 993,बरहट पैक्स के 882 मतदाताओं में से 531,कटौना पैक्स के 1076 मतदाओं में से 813,बरियारपुर पैक्स के 508 मतदाताओं में से 370 व लखैय पैक्स के 981 मतदाताओं में से 723 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड के 6 पैक्सों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि सभी 6 पैक्सों के लिए हुए मतदान के पश्चात 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version