10 पैक्सों में 70 प्रतिशत हुआ मतदान

झाझा . प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को 10 पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में 7 मतदान केंद्र एवं सिमुलतला में 3 मतदान केंद्र सहित सभी 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

झाझा . प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को 10 पैक्सों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में 7 मतदान केंद्र एवं सिमुलतला में 3 मतदान केंद्र सहित सभी 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. चुनाव के बाबत झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के अलावा पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बलियाडीह,बैजला,बोड़वा,बाराकोला एवं बाराजोर में कोरम पूरा न होने के कारण इन पैक्सों में चुनाव नहीं कराया गया. वहीं पैरगाहा पैक्स में सिर्फ एक उम्मीदवार के रहने से मतदान नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि धमना में 2,केशोपुर में 2 एवं सिमुलतला मध्य विद्यालय में 3 मतदान केंद्र बनाये गये थे. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद,बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा लगातार मतदान की मॉनिटरिंग करते देखे गये. सेक्टर अधिकारी के रुप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) समर बहादुर सिंह दल-बल के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये व मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अधिकारियों से विस्तृत ब्यौरा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए एसटीएफ के बल लगातार इलाके में दोपहिये वाहन से गश्ती कर रहे थे. सुबह से ही अपना पहचान पत्र लेकर मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. पुरुषों एवं महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version