आइएनटीटीयूसी का डीएसपी में प्रदर्शन

दुर्गापुर: आइएनटीटीयूसी समर्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट ठेका श्रमिक कांग्रेस ने श्रमिक हित से जुड़ी 12 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. मौके पर आइएनटीटीयूसी की राज्य सभानेत्री दोला सेन, राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुभाष घोष, श्रमिक नेता विद्युत रावत, तापस गुप्ता, हरेराम सिंह, प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

दुर्गापुर: आइएनटीटीयूसी समर्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट ठेका श्रमिक कांग्रेस ने श्रमिक हित से जुड़ी 12 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. मौके पर आइएनटीटीयूसी की राज्य सभानेत्री दोला सेन, राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुभाष घोष, श्रमिक नेता विद्युत रावत, तापस गुप्ता, हरेराम सिंह, प्रभात चटर्जी सहित दुर्गापुर के विभिन्न इलाके के तृणमूल पार्षद उपस्थित थे.

आइएनटीटीयूसी समर्थक डीएसपी मेनगेट से एक रैली निकाल कर प्रशासनिक भवन पहुंचे. प्रशासनिक भवन के समक्ष दोला सेन ने कहा कि सीटू व इंटक की मिलीभगत से दुर्गापुर स्टील प्लांट में ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है, विशेष कर बी-लिस्ट व स्लैग बैंक के श्रमिकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आइएनटीटीयूसी श्रमिकों के हित के लिए कारखाना उत्पादन को सचल रख कर गणतांत्रिक पद्धति से आंदोलन करके श्रमिकों का अधिकार लेगी.

उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन को अविलंब बी-लिस्ट व स्लैग बैंक के अस्थायी श्रमिकों को स्थायी कर्मचारी बनाना होगा. श्रमिकों के मेडिकल व उम्र प्रमाण को प्रकाशित करना होगा. बी-लिस्ट व स्लैग बैंक के श्रमिकों को 2009 के अनुबंध के अनुसार 300 रुपये वेतन वृद्धि व क्र्वाटर देना होगा. श्रमिकों की सही उम्र के साथ गेट पास बनाना होगा. श्रमिकों के रिटायर होने के वक्त प्रमाणपत्र देना होगा एवं शीघ्र पेंशन लागू करना होगा. ठेका श्रमिकों के आवास भाड़ा का 20 फीसदी देना होगा.

स्टील टाउनशिप के ठेका श्रमिकों को परिचय पत्र देना होगा. श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी. सेवानिवृत ठेका श्रमिकों को एकमुश्त 5 लाख रुपए देने होंगे. आइएनटीटीयूसी के बर्दवान जिला शिल्पांचल अध्यक्ष प्रभात चटर्जी ने कहा कि मांगों से संबद्ध ज्ञापन डीएसपी प्रबंधन को सौंपा गया है एवं अविलंब इस पर कदम उठाने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version