Loading election data...

लोगों से मतदान करने की अपील

प्रभात खबर का ‘आओ हालात बदलें’ जागरूकता रथ सोमवार को पांकी पहुंचा. पांकी कपरूरी चौक स्थित नंदु कांप्लेक्स में सभा का आयोजन किया गया. प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता को राज्य का भविष्य संवारने का मौका मिला है. इस समय पूरी सतर्कता से मतदान करने की जरूरत है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 8:13 AM

प्रभात खबर का ‘आओ हालात बदलें’ जागरूकता रथ सोमवार को पांकी पहुंचा. पांकी कपरूरी चौक स्थित नंदु कांप्लेक्स में सभा का आयोजन किया गया. प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता को राज्य का भविष्य संवारने का मौका मिला है. इस समय पूरी सतर्कता से मतदान करने की जरूरत है, ताकि राज्य में स्थिर सरकार बन सके. झारखंड की जो स्थिति है, वह सबके सामने स्पष्ट है. ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण झारखंड का विकास नहीं हो सका.

इसके लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बहुमत नहीं मिलने पर राजनीतिक दल के लोग सरकार बनाने के लिए जो हथकंडे अपनाते हैं, वह जगजाहिर है. इसलिए काफी सोच-समझकर मतदान करने की जरूरत है. सभा के दौरान लोगों को एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से राज्य के हालात से रू -ब-रू कराया गया. मौके पर समाजसेवी बिंदेश्वरी सिंह, विधानचंद पासवान, निरंजन यादव, मनोज सिन्हा, अंजन सिन्हा, अरुण ठाकुर, नीरज सिंह, मिथिलेश सिन्हा, विनय सिंह, राजेंद्र ओझा, फेकन यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
आज छत्तरपुर और हुसैनाबाद पहुंचेगा रथ
रांची. प्रभात खबर के आओ हालात बदलें अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रथ मंगलवार को छतरपुर पहुंचेगा. दिन के 11 बजे रथ छतरपुर स्थित हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा. वहां पर सभा का आयोजन होगा. मंगलवार को ही हुसैनाबाद स्थित जेपी चौक में दिन के दो बजे से सभा का आयोजन होगा. इसके बाद रथ विश्रमपुर में प्रवेश कर जायेगा.
मजबूत व स्थायी सरकार के लिए सोच-समझ कर मतदान करें
इससे पहले सुबह 10 बजे जीएलए कॉलेज के जेएन दीक्षित छात्रवास में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जीएलए कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के इंचार्ज डॉ कुमार वीरेंद्र ने किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने कहा कि मजबूत व स्थायी सरकार के लिए सोच-समझ कर मतदान करें. डॉ कुमार वीरेंद्र ने कहा कि विकास नहीं होने का मुख्य कारण स्थायी सरकार का नहीं होना है. डॉ रविशंकर ने कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए स्व विवेक से मतदान करना चाहिए. प्रो भीम राव ने कहा कि विस चुनाव में व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राज्य हित का ख्याल रखना चाहिए.
पूरी ईमानदारी के साथ सरकार बनाने की जरूरत
लेस्लीगंज. पांकी के बाद जागरूकता रथ लेस्लीगंज पहुंचा. लेस्लीगंज हाई स्कूल रोड में सभा हुई है. वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य का 14 वर्षो में अपेक्षित विकास नहीं हो सका. बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार के मामले में यह राज्य पिछड़ा है. अबकी बार चुनाव में जनता को पूरी ईमानदारी के साथ सरकार बनाने की जरूरत है, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके. चैंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, पूर्व शिक्षक रामप्रसाद राम, मंदीप तिवारी, मधुसूदन, शाबिर आलम, सुरेंद्र शुक्ला, रविंद्र तिवारी, संजय सोनी, संजय सिंह, शत्रुघ्न आजाद सहित कई लोग मौजूद थे.
मतदान जनता की ताकत
सतबरवा. जागरूकता रथ रविवार की शाम सतबरवा पहुंचा. सतबरवा के मेलाटांड परिसर में सभा की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान जनता की ताकत है, इसलिए इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि हम मतदान उसे करें जो जनहित का ख्याल करे. मौके पर नागेंद्र प्रसाद, संतोष प्रजापति, अर्जुन राम, मनीष सिंह, रोहित कुमार, रामसेवक मिस्त्री, लव तिवारी, रामाशीष सिंह, महिमा तिवारी आदि मौजूद थे. इधर लहहले में भी सभा की गयी.

Next Article

Exit mobile version