पीटर तमाड़ से लड़ेंगे
रांची/बुंडू : विधायक राजा पीटर तमाड़ से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को एदलहातू मैदान में आयोजित रायशुमारी सभा में उन्होंने यह बात कही. श्री पीटर ने कहा कि वे 12 नवंबर को परचा दाखिल करेंगे. ज्ञात हो कि वे हाल ही में जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. बाद में भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत तमाड़ […]
रांची/बुंडू : विधायक राजा पीटर तमाड़ से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को एदलहातू मैदान में आयोजित रायशुमारी सभा में उन्होंने यह बात कही. श्री पीटर ने कहा कि वे 12 नवंबर को परचा दाखिल करेंगे. ज्ञात हो कि वे हाल ही में जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. बाद में भाजपा-आजसू गंठबंधन के तहत तमाड़ सीट आजसू की झोली में जाने के बाद पीटर ने भाजपा से त्याग पत्र दे दिया था.
सभा में राजा पीटर ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि एक पार्टी ने मुङो बुला कर दुख दिया है. सभा में जिप सदस्य विनय सिंह उर्फ बंटी, धनंजय स्वांसी, तमाड़ प्रमुख गौरांग सिंह मुंडा, प्रेम शंकर सिंह, देवकुमार पांडे, अजय बिद, मीना देवी, रोशन महतो, उमेश नायक, प्रवीण, प्रमोद, सुरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
आमूजमं के छह प्रत्याशियों की घोषणा : रांची. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इनमें राजा पीटर तमाड़ से, देवकुमार धान मांडर से, हजारीबाग सदर से शशिभूषण कुशवाहा, नारायण महतो बेरमो से, अनिरुद्ध कुमार बड़कागांव से एवं आजम अहमद हटिया से शामिल हैं. सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में मंच के राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा व आजम खान ने जानकारी दी कि मंच चुनाव में 20 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा. आजम खान ने तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की. कार्यक्रम में श्शिभूषण कुशवाहा, राजेंद्र महतो, शिवा कच्छप, सरजन हांसदा मौजूद थे.