रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि भाजपा कल तक खरीद-फरोख्त और गंठबंधन की राजनीति को कोस रही थी. गंठबंधन से निजात दिलाने और पूर्ण बहुमत की बात कर रही थी, लेकिन वही दल आज प्रलोभन देकर गंठबंधन की राजनीति कर रही है. सरकार गठन के समय जो होता था, भाजपा वही काम पहले कर रही है.
खरीद-फरोख्त, प्रलोभन और धन बल की राजनीति कर रही है. श्री यादव पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा आज वही जाल बुन रही है, जिसके लिए दूसरों पर आरोप लगाती थी. राजनीति में स्वच्छता की बात करने की नैतिकता अब भाजपा में नहीं बची. भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व और उनकी छवि से डरी हुई है. भाजपा में कोई चेहरा नहीं है. पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है.