यूरोपियन यूनियन की टीम रांची पहुंची
रांची : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समझने के लिए यूरोपियन यूनियन की टीम रांची आयी हुई है. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में बैठक की. झामुमो के साथ बैठक कर पार्टी की जानकारी हासिल की, कांग्रेस के अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी की झारखंड में स्थिति पर चर्चा की.
सात सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व यूरोपियन यूनियन की फस्र्ट काउंसेलर एवं हेड ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स एने मार्सल कर रही थीं. शिष्टमंडल में पोलैंड दूतावास की सेबीस्टियन डोमजाल्सकी, स्वीडिस दूतावास की अन्ना उग्गला, ऑस्ट्रेलियन दूतावास की कैथरीना स्टॉफी, जर्मन दूतावास के डिर्क ऑगस्टीन, स्लोवेनियादूतावास के ब्लेज स्लामिक एवं स्पेनिश दूतावास की बिट्रिज लॉरेंजो शामिल थे.
पीआरडी अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की
सोमवार को सूचना भवन में यूरोपियन यूनियन के शिष्टमंडल के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. दल के सदस्यों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों के साथ यूरोपियन यूनियन से संबंधित जानकारी साझा की. विभाग की ओर से पीआरडी निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने शिष्टमंडल को जानकारी दी. मौके पर विभागीय पदाधिकारियों में उपनिदेशक स्नेहलता एक्का, शालिनी वर्मा, मुकुल लकड़ा, विजय कुमार, आनंद , सहायक अभियंता संजय कुमार झा, सहायक निदेशक ईशा खंडेलवाल, शाहिद आलम मौजूद थे.