आज जारी होगा जन घोषणा पत्र

बहुमत की सरकार बनेगी, लागू होगी घोषणा पत्र की हर बात : भूपेंद्र रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया जायेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली होटल बीएनआर में शाम चार बजे पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 8:35 AM

बहुमत की सरकार बनेगी, लागू होगी घोषणा पत्र की हर बात : भूपेंद्र

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया जायेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली होटल बीएनआर में शाम चार बजे पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड के सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, समिति के संयोजक सरयू राय, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह समेत कई नेता शामिल होंगे.

सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने इसे जन घोषणा पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में मंडल स्तर के 1000 कार्यकर्ताओं से भी सुझाव लिया गया है. पार्टी पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास. झारखंड के बदले हालात, चलो चलें मोदी के साथ नारे को लेकर जनता के बीच जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की दो तिहाई बहुमत की सरकार बनेगी. पार्टी घोषणा पत्र को अक्षरश: लागू करेगी.

प्रथम चरण के चुनाव से पहले होगी मोदी की सभा

श्री यादव ने कहा कि झारखंड में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की सभाएं होंगी. एक-दो दिनों में उनके कार्यक्रम और स्थल की तिथि तय हो जायेगी. 14 से 19 नवंबर के बीच चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा नेता धमेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, रमण सिंह, जुएल उरांव, कलराज मिश्र, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, रवींद्र राय समेत कई नेताओं के कार्यक्रम होंगे.

जोर-शोर से चल रहा प्रचार

भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. विधानसभाओं में 81 रथों को रवाना किया गया है. श्री यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से दो हजार से अधिक नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा. पार्टी इसके माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान आज रांची आयेंगे

रांची. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सह चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान 11 नवंबर को रांची आयेंगे. वह दिन के नौ बजे रांची पहुंचेंगे. श्री प्रधान भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के समारोह में शरीक होंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली दिन के 3.30 बजे रांची पहुंचेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे शाम 6.30 बजे दिल्ली वापस लौट जायेंगे.

11-12 को दाखिल करेंगे नामांकन

रांची. झारखंड विधासभा के दूसरे चरण के लिए भाजपा के आठ प्रत्याशी 11 व 12 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. बहरागोड़ा सीट पर दिनेशानंद गोस्वामी 11 नवंबर को घाटशिला में दिन के 11 से 12 बजे बीच नामांकन करेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं दीपक प्रकाश भी उपस्थित रहेंगे. सिमडेगा में विमला प्रधान एक से तीन बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगी. इस अवसर पर उनके साथ अर्जुन मुंडा और त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे.

चाईबासा में जेबी तुबिद 12 दिसंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उपस्थित रहेंगे. मांडर से गंगोत्री कुजूर 12 दिसंबर को रांची में नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव रहेंगे. इसी दिन सिसई से दिनेश उरांव गुमला में दिन के 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय उपस्थित रहेंगे. मनोहरपुर प्रत्याशी गुरुचरण नायक 12 दिसंबर को चक्रधरपुर में परचा दाखिल करेंगे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी रहेंगे.

टेक्नोक्रेट बढ़ायेंगे भाजपा का जनाधार

टेक्नो फ्रेंडली इंडिया के सुबोध रांची में

कौन हैं सुबोध कुमार शर्मा

खुद आइआइटी से पढ़े सुबोध कुमार शर्मा आइआइटी-रुड़की के शिक्षक भी रहे हैं. वर्ष 2003 में देश के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर शोध के लिए उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ दी. भाजपा ने उन्हें तब अपने साथ लिया, जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चला रही थी. तब अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों आइआइटियन्स को अभियान में लगाया था. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुबोध को इसी वर्ष जनवरी में टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया सेल का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है.

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा को तकनीक से प्यार व एतबार है. पार्टी की चुनावी तकनीक ने अपना असर भी दिखाया है. लोकसभा चुनाव में आजमाये गये ये नुस्खे अब झारखंड व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में भी आजमाये जायेंगे. मोदी के टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया सेल के राष्ट्रीय संयोजक सुबोध कुमार शर्मा इन दिनों रांची में हैं. प्रधानमंत्री का सपना सच करने में लगे इस शख्स के पास दुनियाभर के करीब 30 हजार टेक्नोक्रेट व आइआइटियंस के संपर्क नंबर हैं.

शर्मा की टीम के लोगों ने झारखंड के 2500 आइआइटियंस व टेक्नोक्रेट के संपर्क नंबर, ई-मेल आइडी व पोस्टल एड्रेस इकट्ठा कर रखा है. श्री शर्मा के अनुसार इस सूची को 10 हजार तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम झारखंड के तकनीकी शिक्षण संस्थानों व औद्योगिक घरानों का भ्रमण करेगी. यहां वे ग्रामीण पृष्ठभूमि के टेक्नोक्रेट से संपर्क करेंगे, जिनके पास अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सीमित संसाधन व अवसर हैं.

सुबोध ने कहा कि हमें उन युवाओं का वोट नहीं, उनके कीमती सुझाव व विचार चाहिए, जिससे मोदी के टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया का सपना पूरा हो सके. इनका समावेश अगली भाजपा सरकार के कार्यक्रमों में भी होगा. श्री शर्मा की टीम राज्य सूचना तकनीक सेल के मनीष कुमार व भानु जालान का सहयोग ले रही है. इनसे झारखंड के वैसे लोगों की सूची बनाने को कहा गया है, जो तकनीकी शिक्षा वाले पृष्ठभूमि के हैं. श्री शर्मा के अनुसार अब तक राज्य के 30 विधानसभा सीटों की यह सूची तैयार कर ली गयी है. पार्टी नेतृत्व राज्य के किसी विकास मॉडल पर काम करने से पहले यहां के लोगों को भी विश्वास में लेना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version