भाजपा को हराने का काम करूंगा : शैलेंद्र

रांची : पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि पूरे झारखंड में कुरमी बहुलता के 32 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन, भाजपा ने केवल तीन सीटों पर कुरमी उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा का यह रवैया बताने के लिए काफी है कि भाजपा को कुरमी से प्यार नहीं है. उन्हें तो केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 8:44 AM

रांची : पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि पूरे झारखंड में कुरमी बहुलता के 32 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन, भाजपा ने केवल तीन सीटों पर कुरमी उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा का यह रवैया बताने के लिए काफी है कि भाजपा को कुरमी से प्यार नहीं है. उन्हें तो केवल वोट से मतलब है.

श्री महतो ने कहा कि भाजपा के इस रुख के विरोध में वे पूरे झारखंड के कुरमी बहुल इलाके का दौरा करेंगे. भाजपा प्रत्याशियों को हराने का काम करेंगे. श्री महतो आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ भी बोले. उन्होंने कहा कि सुदेश झारखंड विरोधी हैं, झारखंड के कंस हैं. उनका एकमात्र मकसद सरकार में बने रहना है. भाजपा के साथ गंठबंधन करने व अपने करीबी की सीट बचाने के चक्कर में उन्होंने हटिया के नवीन जायसवाल की बलि चढ़ा दी.

अपने पार्टी और संगठन के प्रति कितना प्यार सुदेश को है, यह इससे झलकता है. जबकि यह वही सुदेश है, जिसने कुरमी प्रत्याशी रामटहल चौधरी को हराने के लिए खुद चुनाव लड़ा था. वहीं गिरिडीह में भी जगरनाथ महतो को हराने के लिए अपने रिश्तेदार को टिकट दिया.

Next Article

Exit mobile version