13 सीट से 13 प्रत्याशियों ने नाम लिये वापस
रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नाम वापस ले लिया. सोमवार को चतरा से एक, बिशुनपुर से तीन, मनिका से एक, पांकी से दो, डालटेनगंज से दो, हुसैनाबाद से दो और विश्रमपुर से दो प्रत्याशियों ने नाम वापसी की. नाम वापस लेनेवाले प्रत्याशियों में से दो बसपा के हैं, जबकि शेष निर्दलीय हैं.
गुमला, लोहरदगा, लातेहार, भवनाथपुर, छत्तरपुर और गढ़वा से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. 13 विधानसभा के लिए होनेवाले चुनाव में स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की संख्या 212 थी. अब नाम वापसी के बाद पहले चरण के चुनाव में कुल 199 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी.
चुनावी अखाड़े में चतरा से सात, गुमला से 14, बिशुनपुर से 13, लोहरदगा से 15, मनिका से 13, लातेहार से नौ, पांकी से 19, डालटेनगंज से 26, विश्रमपुर से 22, छत्तरपुर से 11, हुसैनाबाद से 13, गढ़वा से 20 और भवनाथपुर से 17 प्रत्याशी होंगे. मालूम हो कि 25 नवंबर को राज्य में पहले चरण का मतदान होना है.
प्रत्याशी अधिक, दो-दो इवीएम का होगा इस्तेमाल: जाजोरिया
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि पहले चरण के पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण दो-दो इवीएम इस्तेमाल किये जायेंगे. पांकी, डालटेनगंज, विश्रमपुर, गढ़वा और भवनाथपुर में 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण दो इवीएम पर प्रत्याशियों के नाम लिखे जायेंगे. शेष विधानसभा क्षेत्रों में एक इवीएम के जरिये ही मतदान कराया जायेगा.
नाम वापस लेनेवाले प्रत्याशी
चतरा : नंदकिशोर भुइयां (बसपा)
बिशुनपुर : संजय कुमार भगत, नवल किशोर सिंह, ममता उरांव (सभी निर्दलीय)
पांकी : मो मुमताज अंसारी, रामदेव प्रसाद यादव (दोनों निर्दलीय)
डालटेनगंज : उषा देवी, रवींद्र तिवारी (दोनों निर्दलीय)
हुसैनाबाद : अनिता देवी (बसपा), सूर्या सोनल सिंह (निर्दलीय)
भवनाथपुर : कन्हैया चौबे, विजोय कुमार केशरी (दोनों निर्दलीय)
मनिका : देवनाथ सिंह (निर्दलीय)