हवाई हमले में बग़दादी के घायल होने का दावा

इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बग़दादी के बारे में दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं. इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में बग़दादी घायल हो गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार की रात आईएस के कमांडरों की बैठक को निशाना बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 10:08 AM
undefined
हवाई हमले में बग़दादी के घायल होने का दावा 3

इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बग़दादी के बारे में दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं.

इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में बग़दादी घायल हो गए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार की रात आईएस के कमांडरों की बैठक को निशाना बनाने के दौरान वो घायल हुए.

लेकिन अमरीकी सेना का कहना है कि इस दावे को लेकर उसके पास कोई सूचना नहीं है.

एक अमरीकी प्रवक्ता ने कहा कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि जिस समय मोसूल इलाके में एक क़ाफ़िले को निशाना बनाया गया, उस दौरान बग़दादी मौजूद थे.

इराक़ का दावा

हवाई हमले में बग़दादी के घायल होने का दावा 4

इराक़ी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि बगदादी एक हवाई हमले में घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, इराक़ के रक्षा और गृह मंत्रालय ने हवाई हमले में बग़दादी के घायल होने की ख़बर दी है.

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किए हैं और रविवार रात को सरकारी टेलीविज़न पर यह ख़बर प्रसारित की गई.

यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति बराक़ ओबामा ने कहा था कि अमरीका गठबंधन अब आईएस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ और आक्रामक रुख़ अपनाने की स्थिति में आ गया है.

बग़दादी पर अमरीका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.

उन्होंने वर्ष 2010 में अल क़ायदा के एक स्थानीय समूह को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे एक स्वतंत्र सैन्य ताक़त में तब्दील किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version