पाकिस्तान : बस और ट्रक की जोरदार भिडंत,56 की मौत
कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक सड़क हादसे में 56 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई जिससे बस में सवार 56 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में 21 महिलाएं और 18 बच्चे […]
कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक सड़क हादसे में 56 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई जिससे बस में सवार 56 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में 21 महिलाएं और 18 बच्चे भी शामिल हैं.
यह बस देश के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से कराची जा रही थी लेकिन सिंध के सुक्कुर जिले में थेरी बाइपास के समीप एक ट्रक से उसकी भिडंत हो गई. एक पुलिस अधिकारी अफजल सोमोरो ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि हादसे में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं.
बचाव दल ने पीडितों को सुक्कुर और खैरपुर जिले के अस्पतालों में पहुंचाया जहां आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. खैरपुर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि मृतकों में 21 महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं. अस्पताल में 15 घायलों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस चालक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई. हादसे के बारे में विरोधाभासी खबरें मिली हैं. स्थानीय मीडिया ने कहा है कि बस चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस टकरा गई.
बहरहाल, यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस एक पेट्रोल पंप से ईंधन लेने के बाद सडक पर आने ही वाली थी लेकिन इससे पहले वह तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई. राष्ट्रपति ममनून हुसैन और सिंध के गवर्नर इशरातुल इबाद ने लोगों की मौत पर दुख तथा अफसोस जाहिर किया तथा घटना की जांच के आदेश दिए हैं.