सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज : सानिया दूसरे दौर में
सिंगापुर: लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं. पुरुष एकल में साई प्रणीत ने विश्व के नम्बर-4 खिलाड़ी को चौंकाते हुए दूसरे दौर […]
सिंगापुर: लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं.
पुरुष एकल में साई प्रणीत ने विश्व के नम्बर-4 खिलाड़ी को चौंकाते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन महिला एकल और पुरुष एकल में सातवें वरीय पारुपल्ली कश्यप सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को हार मिली.
सायना ने पहले दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी गुआन गू को 21-14 23-21 से हराया. यह मैच 40 मिनट चला. अगले दौर में सायना का सामना जापान की एरिको हिरोसे से होगा. हिरोसे और सायना के बीच अब तक कुल पांच बार भिड़ंत हुई है, जिनमें से तीन बार एरिको विजयी रही हैं.