किम ने फिल्माया बच्चे जन्म देने का दृश्य
खबर है कि रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपनी बच्ची के जन्म की पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली है लेकिन इसे वह अपने चाहने वालों और अन्य को कभी नहीं दिखाएंगी. सूत्रों ने बताया कि किम कारदाशियां और उनके ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट की बिटिया ने जब जन्म लिया तब कैमरे से पूरे […]
खबर है कि रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपनी बच्ची के जन्म की पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली है लेकिन इसे वह अपने चाहने वालों और अन्य को कभी नहीं दिखाएंगी.
सूत्रों ने बताया कि किम कारदाशियां और उनके ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट की बिटिया ने जब जन्म लिया तब कैमरे से पूरे घटनाक्रम की फिल्म बनाई गई. बहरहाल, यह वीडियो टेप परिवार के कुछ सदस्यों के लिए ही है.
शुक्रवार को 31 वर्षीय किम कारदाशियां को प्रसव पीड़ा शुरु हुई और फिर उन्होंने एक बिटिया को जन्म दिया.
सूत्रों ने बताया कि प्रसव कक्ष में मौजूद किम कारदाशियां की मां क्रिस ने परिवार के लिए यह घटनाक्रम कैमरे में कैद किया. उन्हें ऐसा करने के लिए कान्ये ने कहा था.