अनुदानित विद्यालय के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
फोटो,नं.- 3(समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते अनुदानित विद्यालय के शिक्षक )जमुई. जिले के सभी 13 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पूर्व संघ के सदस्यों ने बोधवन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से जुलूस […]
फोटो,नं.- 3(समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते अनुदानित विद्यालय के शिक्षक )जमुई. जिले के सभी 13 अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पूर्व संघ के सदस्यों ने बोधवन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य चौक -चौराहों से गुजरते हुए समाहरणालय के समक्ष सभा में तब्दील हो गया. मौके पर उपस्थित संघ के लोगों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक प्रभाकर मोदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्त रहित शिक्षा कर्मियों को 29 नवंबर 2013 को हुए समझौते के अनुसार नियोजित वेतन देने अथवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नये माध्यमिक विद्यालय खोलने की जगह वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों को ही चयन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों के साथ हुए समझौते को लागू किया जाय. अगर सरकार अपने समझौते से मुकर जायेगी तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. संघ के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को सरकारी खर्च पर प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाय और वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों को ही पंचायतों में नये विद्यालय के रुप में चयनित किया जाय. इस मौके पर सच्चिदानंद पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह,जयकृष्ण झा, हरेराम झा,रमेश यादव,परमानंद सिन्हा, वीरेंद्र कुमार,दुर्गेश प्रसाद सिंह,शंकर यादव, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह,अजीत कुमार जमुआर, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.