प्रखंड से पंचायत तक कहीं खुशी तो कहीं गम

फोटो : 7( पैक्स अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई देते )सिमुलतला. मंगलवार को झाझा के एमजीएस उच्च विद्यालय में हुए पैक्स मतगणना के बाद प्रखंड से पंचायत तक कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा गया. एक तरफ पैक्स चुनाव जीते उम्मीदवारों के समर्थक जीत की खुशी में मशगुल थे. वहीं हारे उम्मीदवार व उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो : 7( पैक्स अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई देते )सिमुलतला. मंगलवार को झाझा के एमजीएस उच्च विद्यालय में हुए पैक्स मतगणना के बाद प्रखंड से पंचायत तक कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा गया. एक तरफ पैक्स चुनाव जीते उम्मीदवारों के समर्थक जीत की खुशी में मशगुल थे. वहीं हारे उम्मीदवार व उनके समर्थकों के चेहरे पर उदासी छाई थी. जानकारी के अनुसार सिमुलतला क्षेत्र के खुरंडा पंचायत के चुनाव परिणाम में पूर्व पैक्स अध्यक्ष दशरथ यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदा देवी को 39 मतों से पराजित किया. वहीं कनौदी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उसमान अंसारी को 308 मतों से पराजित किया, जबकी टेलवा पंचायत में अजीत कुशवाहा ने 183 मतों जीत हासिल किया. यह जीत कनौदी की जनता की : श्रीकांत सिमुलतला. कनौदी पैक्स के अध्यक्ष पद से मुझे जो जीत मिली है यह जीत हमारी नहीं बल्कि कनौदी पंचायत की जनता की जीत है. मैं पूर्व में भी यहां की जनता की हर सुख दु:ख में साथ रहा हूं और कोशिश रहेगा कि आगे भी इनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. उक्त बातें मंगलवार को पैक्स चुनाव परिणाम के उपरांत पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कही.

Next Article

Exit mobile version