मालदा: बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व अश्लील पोस्टर लगाने का विरोध करने गये पिता की आंख निकाल ली गयी. इस दर्दनाक व निर्मम घटना को मालदा शहर से 10 किलोमीटर दूर इंग्लिशबाजार थाने के नरहट्टा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीघाट इलाके में अंजाम दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी पिता ज्ञाना चौधरी (50) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.
उनकी दायी आंख पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. सिर पर भी गंभीर चोट लगी है. उनकी हालत गंभीर है. आरोपी रिंटु शेख (45) इलाके से फरार है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी को गांव में भेजा था. पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
शिकायत के आधार पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बुलायी. महिला का कहना है कि पुकुरिया आउटपोस्ट पर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराते हुए पुलिस ने रिंटु शेख से 11 हजार रुपये लेकर मामले को निबटाने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित महिला ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया.
मंत्री के बयान की निंदा
तृणमूल नेता व राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौधरी ने इस संबंध में कहा कि यह दुष्कर्म का मामला नहीं है. महिला और आरोपी युवक में संबंध था. महिला अपनी मरजी से युवक के पास गयी थी. पिता द्वारा इस संबंध में जानकारी होने के बाद ही हंगामा शुरू हुआ. चौधरी के इस बयान की निंदा विरोधी पार्टियों की ओर से की जा रही है. भाजपा नेता तथागत राय का कहना है कि क्या महिला के पिता की पिटाई भी पिता की मरजी से ही हुई थी.
पिता की हालत गंभीर अस्पताल में भरती
लक्ष्मीघाट इलाके की रहनेवाली 35 वर्षीय पीड़ित महिला के पति विश्वनाथ चौधरी की मौत के बाद से महिला अपने मायके में ही रहती थी. महिला के दो बच्चे हैं. आठ जुलाई को महिला घर में अकेली थी. पड़ोस में रहनेवाला रिंटु शेख ने मौके का फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला की पुकार सुन कर आवास के लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही रिंटु शेख वहां से भाग निकला. नौ जुलाई को पीड़ित महिला ने खुद पुकुरिया आउटपोस्ट में जाकर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद से शिकायत वापस लेने के लिए रिंटु शेख उस पर विभिन्न तरह से दबाव देने लगा. रिंटु ने पीड़ित महिला के घर के सामने दीवार पर सफेद कागज चिपका कर उस पर लाल रंग से अश्लील बातें लिख दी. विरोध करने गये महिला के पिता पर रिंटु ने हमला कर दिया. रिंटु ने उनकी पिटाई की व लोहे के रॉड से सिर पर वार किया. सिर्फ यहीं नहीं रिंटु ने उनके दायी आंख में रॉड घुसा दिया. स्थानीय लोगों ने रिंटु शेख को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे.