राज्य में 25 सीटों पर लड़ेगी भाकपा
रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की घोषणा पत्र अगले हफ्ते जारी होगी. भाकपा कार्यकारी की आपात बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन और अतुल कुमार अंजान ने भी हिस्सा लिया. इसमें घोषणा पत्र के प्रारूप पर चर्चा हुई. अंतिम रूप देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी […]
रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की घोषणा पत्र अगले हफ्ते जारी होगी. भाकपा कार्यकारी की आपात बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई.
इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन और अतुल कुमार अंजान ने भी हिस्सा लिया. इसमें घोषणा पत्र के प्रारूप पर चर्चा हुई. अंतिम रूप देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, केडी सिंह और पीके गांगुली को रखा गया है. बाद में प्रेस से बात करते हुए श्री अंजान और श्री बर्धन ने कहा कि पार्टी राज्य में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में माकपा और मासस के साथ तालमेल हुआ है. केवल बहरागोड़ा सीट पर दोनों दलों में दोस्ताना संघर्ष होगा.
बचाओ झारखंड, बदलो झारखंड होगा थीम
नेताओं ने कहा कि राज्य में पार्टी बचाओ झारखंड और बदलो झारखंड थीम पर चुनावी मैदान में जायेगी. घोषणा पत्र में जल, जंगल, जमीन मुद्दा होगा. 14 वर्षो में राज्य की तसवीर नहीं बदली है. जैसे हालात बिहार के समय थे, वैसे ही हैं. कार्य पद्धति नहीं सुधरी है. उन्होंने कहा कि भारत को बदलना है, तो बेईमान को हरायें. भ्रष्ट लोगों को चुन कर हटाना है. ऐसे लोग लोकतंत्र के लिए कोढ़ हैं. इनके साथ सिद्धांत की राजनीति नहीं हो सकती है. जैसा प्रधानमंत्री कह रहे हैं. समय झारखंड को नये सिरे से पेश करने की है.