18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आसियान देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

ने पई ताव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार के दौरे पर आज आसियान देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आसियान सम्मेलन सुबह करीब बारह बजे शुरू होगी. इससे पहले कल मोदी का म्यांमार पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया. ने पई ताव अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर म्यांमार के स्वास्थ्य मंत्री थान औंग ने मोदी […]

ने पई ताव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार के दौरे पर आज आसियान देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आसियान सम्मेलन सुबह करीब बारह बजे शुरू होगी. इससे पहले कल मोदी का म्यांमार पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया. ने पई ताव अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर म्यांमार के स्वास्थ्य मंत्री थान औंग ने मोदी की अगवानी की. यहां पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ने पई ताव, म्यांमार पहुंचे, गर्मजोशी से हुए स्वागत के बीच इस खूबसूरत देश में आना शानदार रहा.’’

व्यापार और लोगों के बीच आदान प्रदान को बढावा देकर क्षेत्रीय संपर्क में सुधार करने और आसियान समूह के 10 देशों के साथ संवाद बढाने की मजबूत जमीन तैयार करने की उम्मीद लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आस्ट्रेलिया जाएंगे और इस दौरान आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष टोनी एबट और फिजी के प्रधानमंत्री जे वी बेनीमारामा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

म्यामांर में प्रधानमंत्री भारत-आसियान और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में शिरकत करेंगे. इस बात पर जोर देते हुए कि एसोसिएशन आफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) भारत की ‘‘एक्ट ईस्ट’’ नीति के मूल में है प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि वह आसियान नेताओं के साथ इस बारे में बात करने को लेकर आशान्वित हैं कि ‘‘हमारे रिश्तों को नये स्तर तक कैसे ले जाया जाए, जो प्रत्येक सदस्य के साथ हमारे गहराते द्विपक्षीय रिश्तों के लिए पूरक का काम करेगा.’’

आसियान के साथ संबंधों की जडें मजबूत होने पर जोर देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आसियान हमारी एक्ट ईस्ट नीति के मूल में है और एक एशियाई शताब्दी के हमारे सपने के केंद्र में है, जहां सहयोग और एकीकीरण साफ तौर पर नजर आएंगे.’’ मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के नेताओं के साथ उनकी बातचीत सार्थक होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें