18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबॉट ने कहा,आस्ट्रेलिया भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने का इच्छुक

मेलबर्न : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दस दिनों के विदेश दौरे के दौरान आस्ट्रेलिया भी जायेंगे. इस दौरान आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष टोनी एबॉट और फिजी के प्रधानमंत्री जे वी बेनीमारामा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. एबॉट को इस मुलाकात से कुछ सकारात्मक निकलकर आने की उम्मीद है. भारत के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार […]

मेलबर्न : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दस दिनों के विदेश दौरे के दौरान आस्ट्रेलिया भी जायेंगे. इस दौरान आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष टोनी एबॉट और फिजी के प्रधानमंत्री जे वी बेनीमारामा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. एबॉट को इस मुलाकात से कुछ सकारात्मक निकलकर आने की उम्मीद है.

भारत के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता शुरु करने का इसे सही समय करार देते हुए प्रधामंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि आस्ट्रेलिया साल भर के भीतर समझौते पर हस्ताक्षर करने का इच्छुक है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता है चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने की जिस पर 2005 से वार्ता चल रही है और उम्मीद है कि जब वहां के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताहांत जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए आस्ट्रेलिया आएंगे तो इस पर हस्ताक्षर हो जाएगा.

स्थानीय अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ में एबॉट के हवाले से कहा गया ‘‘मुझे लगता है कि ये हो गया है, अब निश्चित तौर पर से भारत के साथ समझौता करने पर ध्यान देंगे और यदि हम यह 12 महीने के भीतर कर लेते हैं तो बहुत अच्छा होगा_’’ यह पूछने पर कि क्या भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता शुरु करने का समय शुरु हो गया है, एबॉट ने कहा ‘‘हां निश्चित तौर पर. जब मैं कुछ महीने पहले भारत यात्रा पर गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में बहुत उत्साहित थे. बहुत उत्साहित थे.’’

इधर मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कहा ‘‘भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बहुत समानता है लेकिन हमारा राजनीतिक, रणनीति और आर्थिक संबंध संभावनाओं से बहुत कम है.’’ एबॉट और मोदी ब्रिस्बेन में इस सप्ताहांत हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात करने वाले हैं. मोदी पिछले 28 साल में पहले भारतीय प्रधानमंत्री जो आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं.

प्रभावशाली विचार संस्था आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीच्यूट :एएआई: के निदेशक अमिताभ मट्टू ने यहां कहा कि मोदी की आस्ट्रेलिया यात्र दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए किसी भारतीय प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण दौरा होगा. मट्टू ने एक अखबार में लिखा कि प्रधानमंत्री एबॉट और मोदी के पास दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध को वास्तविक रणनीतिक भागीदारी में तब्दील करने का मौका होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें